ऐसे कैसे बने स्मार्ट सिटी भागलपुर. साफ पानी भी लोगों को नहीं मिल पा रहा
Advertisement
जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था ध्वस्त
ऐसे कैसे बने स्मार्ट सिटी भागलपुर. साफ पानी भी लोगों को नहीं मिल पा रहा भागलपुर शहर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है. दूसरी ओर शहरवासियों को मिलनेवाली सुविधाएं दम तोड़ती दिख रही हैं. हर घर को पानी चाहिए और मिल रहा पानी के साथ कीड़ा भी. प्रचंड गरमी है. नियमित बिजली चाहिए और लो […]
भागलपुर शहर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है. दूसरी ओर शहरवासियों को मिलनेवाली सुविधाएं दम तोड़ती दिख रही हैं. हर घर को पानी चाहिए और मिल रहा पानी के साथ कीड़ा भी. प्रचंड गरमी है. नियमित बिजली चाहिए और लो वोल्टेज व अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. कूड़े-कीचड़ के कारण कई महत्वपूर्ण सड़कें चलने लायक नहीं हैं.
भागलपुर : न इंडिया एजेंसी द्वारा शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को सही नहीं किया जा रहा है. तीन माह से बरारी वाटर वर्क्स के सप्लाई पानी से लाल कीड़ा निकल रहा है. यह कीड़ा वार्ड 21, 29, 28, 26 सहित कई वार्ड में निकल रहा है. कुछ दिन पहले नगर आयुक्त ने दिल्ली की एक कंपनी को बुलाकर वार्ड 21 में पानी का सेंपल और जांच करायी थी. उसमें कीड़ा निकल रहा था और पानी पीने लायक नहीं है. लेकिन अभी तक जांच की रिपोर्ट नहीं आयी है.
पार्षद सह कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा ने कहा कि शहर के कई वार्ड जहां सप्लाई का पानी नहीं जाता है वहां 60 बोरिंग लगी हुई है. लेकिन स्थिति बहुत ही खराब है. किसी बोरिंग में कम एचपी का मोटर लगा हुआ है, तो किसी में बालू निकल रहा है.
चार दिन से शहर से एजेेंसी के बड़े अधिकारी : शहर में पानी के लिए यह स्थिति है, वहीं पैन इंडिया के बड़े अधिकारी शहर से बाहर हैं. सूत्रों की माने तो मीसिंग लिंक को लेकर बुडको और एजेंसी के बड़े अधिकारियों की पटना में बैठक हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement