19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी शहर के शान होते थे आज नाम भी खरोंच डाले

भागलपुर शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कें जिनके नाम से जानी जाती थी, आज वो शिलापट्ट भी हो गया बदहाल भागलपुर : यूं ही यह शहर समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का शहर नहीं है. इसके ऐतिहासिक पन्ने कई किस्सों से भरे हैं, जिसे कोई सुने, तो गर्व से भर जाये. कई बड़े जमींदारों का यह शहर रहा […]

भागलपुर शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कें जिनके नाम से जानी जाती थी, आज वो शिलापट्ट भी हो गया बदहाल

भागलपुर : यूं ही यह शहर समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का शहर नहीं है. इसके ऐतिहासिक पन्ने कई किस्सों से भरे हैं, जिसे कोई सुने, तो गर्व से भर जाये. कई बड़े जमींदारों का यह शहर रहा है, तो साहित्यिक क्षेत्र के कई विश्वविख्यात शख्सीयत ने यहां अपनी रचनाओं को रची. सांस्कृतिक क्षेत्र में भी बड़े-बड़े लोगों ने इस धरती को सींचा है. उनमें कई लोगों के नाम से यहां की सड़कों का नामकरण किया गया. शिलापट्टों को आज भी देख कर उनकी भव्यता का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. लेकिन इन शिलापट्टों की दुर्दशा देखिये. झाड़ियों में छिपा हुआ है, तो कोई गिरने के कगार पर है.
राम प्रसाद जैसवाल सड़क
यह सड़क माणिक सरकार चौक के समीप पानी टंकी से मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल की ओर जाती है. शिलापट्ट के नीचे कचरा भरा रहता है. यह टूटने के कगार पर है. बदरंग हो चुका है.
गुहा विल्ला
यह सड़क भागलपुर इंस्टीट्यूट के सामने से अंदर गुहा विल्ला मुहल्ले में जाती है. गेट पर संगमरमर की पट्टी में गुहा विल्ला लिखा है. यह शिलापट्ट जिस पीलर में है, वह टूटने के कगार पर है.
सूर्य मोहन ठाकुर मार्ग
यह जिलाधिकारी आवास से बरारी जानेवाली सड़क का नाम है. सूर्य मोहन ठाकुर भागलपुर के जमींदार थे. यह शिलापट्ट बरारी हाइस्कूल के पास है. नाम को पूरी तरह खरोंच दिया गया है. इसी नाम का माउंट कार्मेल के गेट के सामने के शिलापट्ट झाड़ियों व कचरों में ढका है.
सूरज मोदी पथ
यह जिलाधिकारी आवास से कुप्पाघाट जानेवाली सड़क है. टूटे पीलर पर किसी तरह अटका है शिलापट्ट. जलजमाव व कचरों से घिरा यह शिलापट्ट बेरंग हो चुका है.
क्लिवलैंड रोड
ब्रिटिश शासनकाल के भागलपुर के कलक्टर अगस्टस क्लिवलैंड के नाम पर तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा चौक जानेवाली सड़क का नाम है. इसके तिलकामांझी स्थित शिलापट्ट पर सब्जी की टोकरियां रखी जाती है और सामने सब्जी बेची जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें