नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकंदपुर चौक से गोपालपुर थाना और प्रखंड कार्यालय की दूरी लगभग 16 किलोमीटर है. पिछले दस वर्षों में मकंदपुर चौक मिनी नवगछिया बन कर उभरा है. यहां से नवगछिया बाजार की दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर है. दस साल में मकंदपुर चौक का खूब विकास हुआ है. यह एक बाजार का रूप ले रहा है. यातायात की बेहतर व्यवस्था होने के कारण कोई भी व्यवसाय यहां सफल हो रहा है.
इस कारण यहां की जमीन का भाव आसमान छू रहा है. दूसरी तरफ पिछले कुछ सालों में यहां अपराध भी बढ़ा है. अापराधकि घटनाओं को अंजाम देकर यहां से भाग निकलना काफी आसान है. इस चौक से हर जगह के लिए रास्ता निकलता है. गंगा पार भागलपुर या कहलगांव के अलावा कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया के रास्ते यहां से सुगम हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि मकंदपुर चौक पर शूटर भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. यहां शूटरों का जमावड़ा लगता है.