बैजनाथपुर : ओपी क्षेत्र के तीरी पंचायत के लक्ष्मनियां गांव से सात जून को भगायी गई युवती बैजनाथपुर चौक के निकट से शिविर प्रभारी रूदल कुमार, सअनि हृदयनंद राम ने बरामद किया. गांव के ही चचेरे भाई प्रमोद साह के साथ प्रेम प्रसंग में सात जून को फरार हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती सुजाता कुमारी (काल्पनिक नाम) अपने प्रेमी के साथ आठ जून को पूर्णिया स्थित काली मंदिर में शादी रचा ली.
शादी रचाने के बाद वहां से कटिहार जाकर रह रही थी. इस बाबत पीड़िता के पिता ने बैजनाथपुर शिविर में लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. श्री कुमार ने बताया कि लड़की बरामदगी के लिए किया गया प्रयास रंग लाया व दबाव में प्रेमी जो पूर्व से शादीशुदा व एक बच्चे का पिता है ने लड़की को थाना क्षेत्र में लाकर छोड़ दिया. जहां से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया गया. जबकि प्रेमी युवक भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है. लड़के की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.