भागलपुर : गवर्नर की गाड़ी में क्या नहीं होता. चीफ जस्टिस की गाड़ी में क्या होता और क्या नहीं होता है. नो पार्किंग का साइन क्या है. तमाम तरह के सवाल पूछे जा रहे थे सिपाही और हवलदार चालकों से. सिपाही चालकों का हवलदार में और हवलदार चालकों का जमादार में प्रमोशन को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन में उनका टेस्ट लिया गया. भागलपुर रेंज डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, एसएसपी मनोज कुमार और सीटीएस प्राचार्य ने चालाकों का टेस्ट लिया.
चालकों से ट्रैफिक साइन और वाहनों के पार्ट्स के बारे में भी पूछा गया. सवाल पूछे जाने पर कुछ के तो पसीने छूट गये और कुछ ने तुरंत जवाब दिया.