90 फीसदी लोगों को मालूम नहीं
Advertisement
एटीएम कार्ड मिलते ही आपका हो जाता है बीमा
90 फीसदी लोगों को मालूम नहीं बैंक भी ग्राहकों को नहीं देती है जानकारी पांच लाख रुपये तक का होता बीमा भागलपुर : एटीएम कार्ड का एक और फायदा है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. अगर आपके पास सरकारी या प्राइवेट किसी भी बैंक का एटीएम है, तो उस बैंक में […]
बैंक भी ग्राहकों को नहीं देती है जानकारी
पांच लाख रुपये तक का होता बीमा
भागलपुर : एटीएम कार्ड का एक और फायदा है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. अगर आपके पास सरकारी या प्राइवेट किसी भी बैंक का एटीएम है, तो उस बैंक में अपने आप ही आपका दुर्घटना बीमा हो जाता है. बीमा 25 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक होता है. यह योजना सालों पुरानी है, लेकिन इसके बारे में 90 फीसदी लोगों को जानकारी नहीं है. दरअसल, बैंक भी एटीएम कार्ड निर्गत होने से पहले ग्राहकों को जानकारी नहीं देता है.
आंशिक नि:शक्तता से लेकर मृत्यु होने पर मुआवजे का प्रावधान : बीमा स्कीम के मुताबिक आंशिक नि:शक्तता से लेकर मृत्यु होने तक अलग-अलग तरह के मुआवजे का प्रावधान है. इसके लिए एटीएम कार्ड धारक को कोई पैसा नहीं देना पड़ता है. जिस बैंक का एटीएम कार्ड है, उसमें ही स्वत: ही दुर्घटना बीमा का फायदा मिल सकता है. बैंक अधिकारियों के मुताबिक एटीएम कार्ड धारक की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके उत्तराधिकारी (नॉमिनी)को उस बैंक से मुआवजा मिलेगा.
हक पाने के तरीके : दुर्घटनावश एटीएम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि की बैंक से मांग की जा सकती है. बैंक मुआवजा देने से इनकार करे तो कंज्यूमर फोरम में जाकर अपना हक ले सकते हैं. ज्यादातर बैंक ग्राहक को इस नियम की जानकारी नहीं देते हैं. एटीएम कार्ड धारकों को बैंक में बीमा के बारे में पूछताछ करनी चाहिए. ताकि यह पता चले कि एटीएम कार्ड पर कितनी राशि का बीमा मिला है. बैंक इनकार करे,
तो उन्हें बतायें कि स्कीम के बारे में पूरी जानकारी है. डेढ़ माह तक एटीएम कार्ड के इस्तेमाल पर कर सकते दावा :एटीएम कार्ड धारक अगर डेढ़ माह तक इसका इस्तेमाल किये होंगे, तो ही उत्तराधिकारी (नॉमिनी) मुआवजे के लिए दावा कर सकेंगे. यानी, एटीएम कार्ड धारक हादसे से 45 दिन पूर्व तक एटीएम कार्ड से ट्रांजक्शन की है, तो उसके परिजन बीमा राशि के लिए क्लेम कर सकते हैं. इस अवधि के अंदर ट्रांजक्शन नहीं हुआ है या फिर ग्राहक का एकाउंट ब्लॉक हो चुका है, तो नॉमिनी बीमा राशि के लिए दावा नहीं कर सकेंगे.
जानें, एटीएम कार्ड का प्रकार और बीमा राशि
साधारण एटीएम कार्ड (रुपे कार्ड) : एक लाख रुपये का बीमा
मास्टरकार्ड एटीएम कार्ड : दो लाख रुपये का बीमा
वीजा एटीएम कार्ड : दो लाख रुपये का बीमा
मास्टर मत्रि कार्ड : 25 हजार रुपये का
प्लैटिनम कार्ड : दो लाख का बीमा
मास्टर प्लैटिनम कार्ड : पांच लाख रुपये का बीमा
आंशिक नि:शक्तता (एक हाथ या एक पैर खराब हो जाये) : 50,000 रुपये
आंशिक नि:शक्तता (दोनों हाथ या दोनों पैर खराब हो जाये) : एक लाख रुपये का बीमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement