मुन्ना ने चार लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
मुन्ना को गोली मारने के मामले में एक गिरफ्तार
मुन्ना ने चार लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी पीरपैंती : थाना क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित कब्रिस्तान के समक्ष रविवार की देर रात गोली लगने से घायल मो शाईन उर्फ मुन्ना ने पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने मो मिस्टर, रंजीत पासवान, मो जिब्राइल व जरीना खातून को नामजद किया है. पीरपैंती पुलिस रंजीत […]
पीरपैंती : थाना क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित कब्रिस्तान के समक्ष रविवार की देर रात गोली लगने से घायल मो शाईन उर्फ मुन्ना ने पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने मो मिस्टर, रंजीत पासवान, मो जिब्राइल व जरीना खातून को नामजद किया है. पीरपैंती पुलिस रंजीत पासवान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
मुन्ना ने अपने फर्द बयान में कहा है कि रात को वह नमाज पढ़ कर घर जा रहा था. वहां खड़े दो ट्रक के पीछे से मो मिस्टर और रंजीत पासवान अचानक निकल कर गोलीबारी करने लगे. पीछे घूम कर देखा तो उन लोगों ने उसकी कमर में हथियार सटा कर गोली मार दी. गोली मारने में मो जिब्राइल व जरीना खातून की भी संलिप्तता है. घटना के कुछ ही देर के बाद पुलिस को घटनास्थल पर न तो खून के निशान और न खाली खोखा ही मिला था.
थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रंजीत पासवान से पुलिस पूछताछ कर सच्चाई का पता लगा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. इस घटना में कई चौंकाने वाले रहस्य उजागर होंगे.
रंजीत पासवान ने अपने को निर्दोष बताते हुए कहा है कि चुनावी रंजिश के कारण उसे फंसाया जा रहा है. उसकी न तो मुन्ना से कोई बात हुई और न कोई संपर्क ही है. पुलिस ने घटनास्थल पर मंगलवार को लोगों से पूछताछ भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement