भागलपुर : पटना से सड़क मार्ग से भागलपुर पहुंची केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी कार्यक्रम स्थल टॉउन हॉल नहीं पहुंचकर सबसे पहले परिसदन पहुंची. वहां पहलेे से मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने हाथ जोड़ कर उनका स्वागत किया. फिर चलते-चलते कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. वहां से वे सीधे एक कमरे में चली गयीं. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे और संजय मयूख भी थे.
उन्होंने शाहनवाज हुसैन से लगभग दस मिनट तक बात की. बातचीत किस विषय पर हुई यह पता नहीं चल पाया. पार्टी सूत्रों की मानें तो सूबे की राजनीति पर कई तरह की बातें हुई. दस मिनट के बाद सीधे केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान कर गयी. अपनी कार में बैठने के पहले उन्होंने शाहनवाज हुुसैन से कहा, शाहनवाज भाई चलिये इसी कार से. शाहनवाज हुसैन स्मृति ईरानी की इनोवा कार से बैठक में. कार्यक्रम स्थल तक जानेे के दौरान यूपी में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में बात हुई. कार में प्रदेश अध्यक्ष भी सवार थे.