पानी पर घमसान. डिप्टी मेयर सहित चार महिला पार्षदों का अनशन शुरू
Advertisement
पाइप गिरने तक चलेगा अनशन
पानी पर घमसान. डिप्टी मेयर सहित चार महिला पार्षदों का अनशन शुरू शहर की जलापूर्ति व्यवस्था और जलापूर्ति पाइप बिछाने को लेकर पैन इंडिया एजेंसी की कार्यशैली के खिलाफ सोेमवार को निगम परिसर मेें डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर सहित पार्षदों ने आमरण अनशन शुरू किया. वहीं पार्षद एकता मंच के बैनर तले सभी पार्षद […]
शहर की जलापूर्ति व्यवस्था और जलापूर्ति पाइप बिछाने को लेकर पैन इंडिया एजेंसी की कार्यशैली के खिलाफ सोेमवार को निगम परिसर मेें डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर सहित पार्षदों ने आमरण अनशन शुरू किया. वहीं पार्षद एकता मंच के बैनर तले सभी पार्षद साथ थे.
शहर की जनता के साथ मजाक कर रही कंपनी : मेयर
पार्षद एकता मंच के बैनर तले सभी पार्षदों ने दिया अनशन का साथ
समर्थन में 70 युवाआें की टोली मोटरसाइकिल जुलूस के साथ आयी
भागलपुर : शहर की जलापूर्ति व्यवस्था और जलापूर्ति पाइप बिछाने को लेकर डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर सहित पार्षदों ने आमरण अनशन शुरू किया. डिप्टी मेयर के साथ पार्षद बबिता देवी, रश्मि रंजन, प्रमिला देवी और पार्षद रंजन सिंह भी अनशन पर हैं. वहीं पार्षद एकता मंच के बैनर तले सभी पार्षद साथ थे.
आमरण अनशन कर रहीं डिप्टी मेयर ने कहा कि एक साल से एजेंसी जलापूर्ति सुधारने, मिसिंग लाइन को जोड़ने और नयी पाइप लाइन बिछाने की बात कर रही है, लेकिन इस बार आरपार की लड़ाई होगी. जबतक एजेंसी पूरे वार्ड के लिए पाइप नहीं ला देती तबतक यह अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हर माह मेंटेनेंस के नाम पर एजेंसी 50 लाख रुपये ले रही है, लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं है. अनशन शुरू होने पर मेयर दीपक भुवानियां ने मंच पर आकर सभी को माला पहनाया
आैर अनशन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कंपनी भागलपुर की जनता के साथ मजाक कर रही है. बुडको, पैन इंडिया के जीएम से लेकर नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से भी इस बात की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. जबतक पाइप लाइन का काम हर वार्ड में शुरू नहीं होता, तबतक अनशन जारी रहेगा. मौके पर पार्षद एकता मंच के संयोजक संजय सिन्हा ने कहा कि यह आंदोलन अपने संकल्प को पूरा करके ही रहेगा. अनशन को समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, महेश राय, पार्षद संतोष कुमार, रामाशीष मंडल सहित कई पार्षदों ने संबोधित किया.
अनशन स्थल पर पंकज कुमार, नील कमल, दिनेश तांती, मो मेराज, काकुली बनर्जी, बिंदु देवी, साइदा, मो असगर, दिनेश सिंह, संध्या गुप्ता सहित सभी पार्षद उपस्थित थे.
टीम का गठन : आमरण अनशन पर 24 घंटे किन पार्षदों की तैनाती होगी इसके लिए संयोजक ने पुरुष पार्षद की टीम गठित कर दी है, ताकि रात और दिन में अनशन जारी रह सके. वहीं पार्षद एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त और मेयर से मिल कर समस्या के निदान करने की मांग की. साथ ही सांसद, राज्य सभा सांसद और विधायक को मामले से अवगत कराने की बात कही.
डिप्टी मेयर के आमरण अनशन पर तरह-तरह की चर्चा
डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में शुरू हुए आमरण अनशन पर शहर में तरह-तरह की चर्चा चल रही है. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव अशोक भिवानीवाला का कहना है कि पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा. डिप्टी मेयर जनता की आवाज बन रही हैं. जब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है, तब अनशन जारी रहेगा.
इसका निराकरण होने में सुविधा होगी. इस समाधान के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार इस बात से अवगत होंगे. केडिया सभा के अध्यक्ष गणेश केडिया एवं कोषाध्यक्ष गौरीशंकर केडिया का कहना है कि जनहित में अनशन जायज है, जब पैन इंडिया की ओर से चेतावनी के बाद पाइप बिछाना शुरू कर दिया गया, तो अनशन को स्थगित कर देना चाहिए. इन कार्यों में नगर निगम में खास मेल नहीं दिखता. वहीं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया का कहना है कि सम्मेलन एक सामाजिक संगठन है, न कि राजनीतिक संगठन.
जल की समस्या जनहित से जुड़ी है, इसीलिए उनके अनशन को समर्थन दिया. टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल का कहना है कि जनता से जुड़ा हुआ मुद्दा है पेयजल संकट . इसके लिए कोई भी पार्टी यदि आंदोलन करती है, तो उन्हें समर्थन दिया जायेगा. पाइप लाइन बिछाना दिखावा है. स्वर्णकार समाज के गौतम कड़ेल ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के जाने के बाद अनशन करना चाहिए. राजेश शर्मा ने कहा कि डिप्टी मेयर जनहित में काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement