11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि के समर्थन में खड़े हुए दो युवक, भागे छात्र नेता

बोले प्रतिकुलपति, बदनाम करने की हो रही साजिश, ऐसे लोगों काे हम नहीं जानते भागलपुर : बीकॉम पार्ट टू बिजनेस लॉ पेपर का परचा लीक मामले को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विवि प्रशासनिक भवन के गेट पर ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान विकास कुमार और […]

बोले प्रतिकुलपति, बदनाम करने की हो रही साजिश, ऐसे लोगों काे हम नहीं जानते

भागलपुर : बीकॉम पार्ट टू बिजनेस लॉ पेपर का परचा लीक मामले को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विवि प्रशासनिक भवन के गेट पर ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान विकास कुमार और मुकेश कुमार मुकुल नामक दो युवक विवि प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने के लिए पत्थर से पूर्वी गेट का ताला तोड़ने लगे. इसकी सूचना मिलते ही परिषद के कई कार्यकर्ता पूर्वी गेट पर पहुंच गये और ताला नहीं तोड़ने को लेकर दोनों युवकों से विवाद करने लगे. इस पर संगठन के नेता ओम से दोनों युवक भिड़ गये और धक्का-मुक्की होने लगी.
दूसरे छात्रों ने बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया. लेकिन जाते-जाते विकास और मुकेश ने चेतावनी दी कि हथियार और साथियों के साथ वापस आ रहे हैं. लगभग एक घंटे बाद दोनों शिवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोगों को लेकर विवि पहुंचे और धरना-प्रदर्शन कर रहे एवीबीपी कार्यकर्ताओं से गेट में लगा ताला अविलंब खोलने के लिए कहा. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र देने के बाद ही ताला खोलने की बात कही.
इस दौरान छात्र संघर्ष के संयोजक डाॅ अजीत कुमार सोनू को उनलोगों ने धरना को लेकर काफी फटकार लगायी. प्रशासनिक भवन के सामने खड़े छात्र रालोसपा के विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह को भी उनलोगों ने विवि छोड़ने के लिए धमकी दी. उनलोगों ने कहा कि एक से तीन गिनने तक नजर से दूर हो जाओ. एक गिनने पर ही छात्र रालोसपा के विवि अध्यक्ष वहां से निकल लिये. मामला बिगड़ता देख दूसरे संगठनों के कार्यकर्ताओं, प्रोक्टर व डीएसडब्ल्यू ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. उसके बाद एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र सौंप कर गेट का ताला खोल दिया.
विवि में नहीं होगा बाहरी लोगों का हस्तक्षेप
मामले को लेकर कुलपति प्राे आरएस दुबे ने कहा कि िववि में किसी भी बाहरी लोगों को हस्तक्षेप बरदाश्त नहीं किया जायेगा. छात्राें के साथ हुई घटना की कड़ी िनंदा करते हुए कुलपति ने मामले की जांच कर उपयुक्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन छात्रों का अधिकार है और इसमें किसी को बाधा नहीं डालने िदया जायेगा.
प्रतिकुलपति से मिला है पावर, भागो वरना बुरा होगा अंजाम
बहस के दौरान उक्त लोगों ने कहा कि प्रतिकुलपति से पावर मिला है. विवि के काम में कोई बाधा पहुंचाये, यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. धरना देना है, तो विवि के काम को बाधा नहीं पहुंचाना. उल्लेखनीय है कि विकास कुमार व मुकेश कुमार मुकुल विवि के कई बड़े आयोजन में विवि प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारी के साथ-साथ रहते हैं. मई में विवि आयी नैक टीम के साथ भी उक्त लोग आगे-आगे चल रहे थे. विवि के अधिकारी इन्हें रोकने के बजाय साथ लेकर चल रहे थे. जबकि दोनों छात्र भी नहीं है. विवि के कर्मी भी नहीं है.
दोनों व्यक्ति को नहीं जानते है. इसके बारे में कुछ पता नहीं है.
डॉ उपेंद्र साह, डीएसडब्ल्यू, टीएमबीयू
विकास व मुकेश कौन हैं, इस बारे में पता नहीं है. छात्र हैं या नहीं है, इसकी भी जानकारी नहीं है. विवि के कर्मचारी भी नहीं है. पहचानते तक नहीं है. इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
डॉ विलक्षण रविदास, प्रोक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें