29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार की रात से ही महाजाम

परेशानी. त्रिमुहान से पन्नुचक के बीच एनएच पर तीन ओवरलोड ट्रक खराब कहलगांव : एनएच 80 स्थित त्रिमुहान चौक से पन्नुचक के बीच तीन जगह ओवरलोड ट्रक के खराब होने से रविवार की देर रात से ही महाजाम की स्थिति है. कहलगांव से भागलपुर जाने के रास्ते पिछले 36 घंटे से ठप है. भागलपुर से […]

परेशानी. त्रिमुहान से पन्नुचक के बीच एनएच पर तीन ओवरलोड ट्रक खराब

कहलगांव : एनएच 80 स्थित त्रिमुहान चौक से पन्नुचक के बीच तीन जगह ओवरलोड ट्रक के खराब होने से रविवार की देर रात से ही महाजाम की स्थिति है. कहलगांव से भागलपुर जाने के रास्ते पिछले 36 घंटे से ठप है. भागलपुर से कहलगांव आने के रास्ते पर भी खाली ट्रक सरक-सरक कर ही चल रहे हैं. सोमवार को दोपहर 11 से दो बजे तक तो दोनों ओर की ट्रक सरकने का नाम भी नहीं ले रहे थे. कुलमिलाकर एनएच 80 रविवार की देर रात से सोमवार तक महाजाम की चपेट में रहा. आमजन भी हलकान-परेशान हैं. ग्रामीण इलाकों की आवाजाही बिलकुल ठप है.
जानकारी के अनुसार ही त्रिमुहान चौक व भैना पुल के बीच व आमापुर पीर बाबा स्थान से पूर्व दो ओवरलोड ट्रक का गुल्ला टूटने तथा पक्कीसराय के निकट एक ओवरलोड ट्रक का पत्ती टूटने से रविवार की देर रात से ही एनएच 80 पर महाजाम की स्थिति बनी हुई है. एनएच 80 की जर्जर स्थिति साथ ही ओवरलोडेड ट्रकों पर लगाम नहीं लग पाने से बीच-बीच में महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
पिछले दिनों मतगणना की समाप्ति के दिन अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाभ चन्द्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने स्पष्ट तौर कहा था कि मतगणना की समाप्ति के बाद ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ मुहीम शुरू की जायेगी. पिछले दिनों ही एनडीए के नेताओं ने एनएच 80 की जर्जर स्थिति व शीघ्र निर्माण तथा महाजाम के सवाल पर दो दिनों तक कहलगांव में आमरण अनशन कर प्रशासनिक महकमे के बीच हड़कंप मचा दिया था.
स्थानीय प्रशासन ने अनशन कारी नेताओं को आश्वस्त किया था कि पंचायत चुनाव की समाप्ति के तुरंत बात ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया जायेगा, साथ ही महाजाम से शीघ्र आमजन को निजात दिलाया जाएगा. लगता है पंचायत चुनाव के बाद प्रशासन के लोग थोड़ा सुस्ताने के मूड़ में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें