जर्जर एनएच -80 : पुल पुलिया के धंसने से हो सकता है बड़ा हादसा
Advertisement
बाबुपुर पुलिया: केबल के कारण मरम्मत कार्य रुका
जर्जर एनएच -80 : पुल पुलिया के धंसने से हो सकता है बड़ा हादसा भागलपुर : सबौर स्थित बाबूपुर पेट्रोल पंप के आगे धंसी पुलिया की मरम्मत युद्धस्तर पर शुरू तो कराया गया लेकिन टेलीफोन केबल के कारण दोपहर बाद काम रोक दिया गया. . रविवार को एनएच के अधिकारियों ने काम शुरू करवाया.पुलिया के […]
भागलपुर : सबौर स्थित बाबूपुर पेट्रोल पंप के आगे धंसी पुलिया की मरम्मत युद्धस्तर पर शुरू तो कराया गया लेकिन टेलीफोन केबल के कारण दोपहर बाद काम रोक दिया गया. . रविवार को एनएच के अधिकारियों ने काम शुरू करवाया.पुलिया के दोनों ओर पानी रोकने के लिए मिट्टी का भराई चल रही थी.
इसी दौरान धंसे हुए भाग से पश्चिम तक मिट्टी हटायी जानी थी. लेकिन उस होकर टेलीफोन का केबल वायर गुजरने के कारण िमट्टी नहीं हटायी जा सकी और मरम्मत कार्य रोकना पड़ा. अब जब तक केबल वायर को लेवल में नहीं लाया जायेगा, तब तक काम बाधित रहेगा. पुल के नीचे से मिट्टी निकालने के लिए अभी मिट्टी भर कर पानी रोका जा रहा है.धंसे हुए भाग को तोड़ कर पूरब छोर तक पाइप बिछाया जायेगा और उस पर मिट्टी बोल्डर पीचिंग का कार्य किया जायेगा.
पुलिया पर सड़क धंसने वाली जगह पर मरम्मत कार्य होने से वन वे ट्रैफिक हो गया है. सड़क के बचे हिस्से होकर एक समय में एक ही वाहन पास हो रहा है. इस वजह से ही दोनों ओर से आने वाले वाहन चालकों को गाड़ी निकालने में परेशानी हो रही है. यहां पर ऑटो, मोटर साइकिल व साइकिल वाले को ट्रक से ठोकर लगने की आशंका बनी हुई है. यही वजह था कि यहां तैनात पुलिस एक एक वाहन को रोक रोक कर पास करा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement