11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से बुला युवक की गोली मार कर हत्या

अपराध. खरीक और मधेपुरा के चौसा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र बरैटा बहियार में मिला शव नवगछिया पुलिस जिला के खरीक और मधेपुरा के चौसा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र बरैटा बहियार में शुक्रवार को अपराधियों ने मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज के रामखोरा गांव के युवक रूपेश कुमार झा की गोली मार कर हत्या कर दी. खरीक […]

अपराध. खरीक और मधेपुरा के चौसा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र बरैटा बहियार में मिला शव

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक और मधेपुरा के चौसा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र बरैटा बहियार में शुक्रवार को अपराधियों ने मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज के रामखोरा गांव के युवक रूपेश कुमार झा की गोली मार कर हत्या कर दी.
खरीक : अपराधी रूपेश को शुक्रवार दोपहर करीब 12 उसके घर से ही बरैटा बहियार ले गये थे. बताया जाता है कि रूपेश भी अापराधिक प्रवृत्ति का था. सड़क लूट के एक मामले में वह दो माह पहले ही जेल से निकला था.
घटना के बाद खरीक और चौसा थाना के बीच सीमा विवाद को लेकर काफी समय तक गतिरोध रहा. बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने खरीक पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. शनिवार को खरीक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करा परिजनों को सौंप दिया.
पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी : मृतक के पिता श्रीनंदन झा के लिखित बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मधेपुरा के आलम नगर के सिंटू मंडल व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में मृतक के पिता ने कहा है कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे रूपेश पॉलीथिन लाने उदाकिशुनगंज गया था. ग्रामीणों ने देखा था कि रूपेश के साथ मोटरसाइकिल से सिंटू मंडल व एक अन्य व्यक्ति भी था. मोटरसाइकिल सिंटू मंडल की ही थी.
दोपहर बाद पिता ने रूपेश के मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच आॅफ था. बार-बार लगाने पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल रिसीव किया. उसने कहा कि तुम्हारे पुत्र की हत्या कर दी है. बरैटा बहियार में लाश पड़ी है. आ कर ले जा सकते हो. जब वह बरैटा बहियार पहुंचा तो वहां रूपेश की लाश पड़ी थी.
उसके सिर में एक गोली मारी गयी थी. हत्या का सही कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. हत्या का कारण पुरानी रंजिश, प्रेम प्रसंग व युवक का आपराधिक प्रवृत्ति का होना बताया जा रहा है. यह भी बात सामने आ रही है कि अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से रूपेश को अपने जाल में फंसा कर बरैटा बहियार लाया और वहां उसकी हत्या कर दी.
पुलिस को घटना स्थल से कुछ नहीं मिला है. पुलिस रूपेश के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है. पुलिस का दावा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
हत्या के बाद अपराधियों ने मृतक के पिता को दी सूचना- तुम्हारे पुत्र की कर दी है हत्या, आ कर लाश ले जाओ
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज के रामखोरा गांव का था मृतक रूपेश
रूपेश को अपराधी घर से ले गये थे बरैटा बहियार
आपराधिक प्रवृत्ति का था रूपेश, दो माह पहले निकला था जेल से
पेड़ से टकराया टेंपो, मजदूर की मौत, विरोध में जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें