18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़तल्ला शीतला मंदिर से निकली कलश यात्रा

कहलगांव : भोलसर पंचायत के आमापुर बहियार स्थित पुराना शीतला मंदिर पकड़तल्ला के परिसर में 11 जून से होने वाले पंचकुंडीय महाविष्णु यज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्र निकाली गयी. लगभग 51 सौ कलश कहलगांव की पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में भर कर आमापुर एवं पकड़तल्ला की महिलाएं व कन्याएं पैदल स्टेशन चौक, […]

कहलगांव : भोलसर पंचायत के आमापुर बहियार स्थित पुराना शीतला मंदिर पकड़तल्ला के परिसर में 11 जून से होने वाले पंचकुंडीय महाविष्णु यज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्र निकाली गयी. लगभग 51 सौ कलश कहलगांव की पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में भर कर आमापुर एवं पकड़तल्ला की महिलाएं व कन्याएं पैदल स्टेशन चौक,

बस स्टैंड होते हुए सुरम्य निर्मित यज्ञ स्थल पहुंचीं. इसमें हाथी व दर्जन भर घोड़े भी शामिल थे. साथ में राम सीता लक्ष्मण, ब्रह्मा, विष्णु महेश की भी झांकी थी. रास्ते में जगह–जगह शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी. भव्य कलश शोभा यात्रा को देखते हुए कहलगांव शहर की बिजली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक काट दी गयी थी.

यज्ञ आयोजन समिति के महासचिव धीरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, सचिव ओमप्रकाश दास, संयोजक नवल बिहारी मिश्रा, रंजीत चौधरी, कोषाध्यक्ष गिरिधारी मंडल ने बताया कि यज्ञ के सारे वैदिक कार्य आदित्य वाहिनी पीठ परिषद बिहार झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश जी महाराज द्वारा संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें