13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल की रेलिंग पर बनायी मंजूषा पेंटिंग

भागलपुर : जिला प्रशासन ने 4.7 किलोमीटर लंबे विक्रमशिला सेतु की दोनों रेलिंग पर मंजूषा पेंटिंग गुरुवार से कराना शुरू किया. मंजूषा 100 वारियर्स की टीम सुबह छह बजे से पेंटिंग करने में जुट गयी. टीम के कलाकार दोपहर 11 से तीन बजे तक ब्रेक के बाद पेंटिंग के काम में शाम छह बजे तक […]

भागलपुर : जिला प्रशासन ने 4.7 किलोमीटर लंबे विक्रमशिला सेतु की दोनों रेलिंग पर मंजूषा पेंटिंग गुरुवार से कराना शुरू किया. मंजूषा 100 वारियर्स की टीम सुबह छह बजे से पेंटिंग करने में जुट गयी. टीम के कलाकार दोपहर 11 से तीन बजे तक ब्रेक के बाद पेंटिंग के काम में शाम छह बजे तक लगे रहे. रेलिंग की पेंटिंग का काम शुक्रवार को भी चलता रहेगा. प्रशासन सरकारी अस्पताल व स्कूल की दीवार पर भी मंजूषा पेंटिंग कराने का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजा है.

मंजूषा सिटी को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने कहा कि मंजूषा के कलाकारों की टीम आकर्षक पेंटिंग कर रही है. सेतु की दोनों रेलिंग सुंदर लगने लगी है. इस तरह शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को जिले की कला से रूबरू होने का मौका मिलेगा. प्रशासन मंजूषा को लोकप्रिय बनाने की राह में पहले सदर अनुमंडल कार्यालय की दीवार को पेंटिंग करा दी है. अगले चरण में सर्किट हाउस, समाहरणालय, लोक शिकायत निवारण कार्यालय की दीवार पर पेंटिंग होगी.
उन्होंने कहा कि अस्पताल और स्कूल को लेकर संबंधित विभाग को प्रस्ताव दिया गया है. पूरे अभियान में मंजूषा कलाकारों का पूरा सहयोग मिल रहा है. उनके अथक मेहनत से पेंटिंग का काम सुचारु रूप से चल रहा है.
पेंटिंग को लेकर तड़के तीन बजे ही लगी नो इंट्री
विक्रमशिला सेतु की दोनों रेलिंग पर मंजूषा पेंटिंग को लेकर तड़के तीन बजे से ही नो इंट्री प्वाइंट पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया. सुबह पांच बजे तक सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी. यही कार्रवाई शुक्रवार को भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें