भागलपुर :मायागंज हॉस्पिटल में भरती मरीजों व उनके तीमारदारों काे अब शुद्ध पेयजल के लिए तरसना नहीं पड़ेगा और न ही उन्हें इसके लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. हॉस्पिटल प्रशासन ने मरीजों एवं परिजनों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करने जा रहा है. पूरी उम्मीद है कि सात से 10 दिन में मरीजों को शुद्ध पानी मिलने लगेगा. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि हॉस्पिटल के मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति, हड्डी रोग, शिशु रोग विभाग समेत 10 विभागों में वाटर प्यूरीफायर लगेगा.
इसके तहत आठ वाटर प्यूरीफायर खरीदकर हॉस्पिटल में आ गया है. एक-दो दिन में दो और वाटर प्यूरीफायर आ जायेंगे. इनके इंस्टालेशन में देरी का कारण जहां लगना है, वहां पर जलापूर्ति के लिए पाइप का न होना है. सात से 10 दिन के अंदर विभागों में वाटर प्यूरीफायर लगा कर उसे चालू कर दिया जायेगा.