नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में बुधवार की शाम बच्चों के झगड़े में बड़े ने आकर गोली चला दी, जिससे रंजीत राय की तीन वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. बच्ची का चेहरा बारूद के छींटे से झुलस गया है. परिजन उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. चिकित्सकों ने कहा कि बच्ची छोटी है इसलिए खतरा बरकरार है.
Advertisement
बच्चों के झगड़े में बड़े ने चलायी गोली
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में बुधवार की शाम बच्चों के झगड़े में बड़े ने आकर गोली चला दी, जिससे रंजीत राय की तीन वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. बच्ची का चेहरा बारूद के छींटे से झुलस गया है. परिजन उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां […]
जानकारी के अनुसार अरुण राय की पुत्री व रंजीत राय की पुत्री शिल्पी खेल रही थी. खेल-खेल में दोनों में झगड़ा हो गया. रंजीत ने कहा कि उसने दोनों बच्चियों को डांट कर हटा दिया. इसी बीच अरुण राय का पुत्र राहुल राय मौके पर आया और उसने रंजीत पर गोली चला दी. रंजीत तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी पुत्री के चेहरे पर बारूद के छींटे लग गये.
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और राहुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की. देर शाम तक नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव है. इसे देखते हुए पुलिस गांव में लगातार आवाजाही कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement