13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों को लुभाने का रात भर चला प्रयास

खस्सी, मुरगा व झारखंड से मंगायी शराब का था इंतजाम पीरपैंती : प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 के सदस्य पद पर 44 प्रतयाशी अपना भाग्य आजमा रहे थे, लेकिन एक भी बूथ नहीं मिला जहां सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट हों. हर जगह अधिकतम 10 पोलिंग एजेंट ही मिले. सूत्रों की मानें तो […]

खस्सी, मुरगा व झारखंड से मंगायी शराब का था इंतजाम

पीरपैंती : प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 के सदस्य पद पर 44 प्रतयाशी अपना भाग्य आजमा रहे थे, लेकिन एक भी बूथ नहीं मिला जहां सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट हों. हर जगह अधिकतम 10 पोलिंग एजेंट ही मिले. सूत्रों की मानें तो मंगलवार की रात कई प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पैसे, खस्सी, मुर्गा और झारखंड से मंगायी गयी देशी-विदेशी शराब का इंतजाम किया था. आर्थिक रूप से कमजोर कई प्रत्याशियों ने कहा कि प्रशासन को इस पर लगाने के लिये चुनाव के पूर्व रात को सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाना चाहिए था.
बड़ा बैलेट पेपर और बिजली कटौती रहा परेशानी का शबब
44 प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में होने के कारण बैलेट पेपर का आकार बहुत बड़ा था. ऐसे में अनपढ़ तथा अधिकतर महिला मतदाताओं को अपने चहेते प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न खोजने में काफी परेशानी हुई. क्षेत्र का पावर ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति लगभग ठप थी. पीरपैंती फीडर से थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति हुई लेकिन वह मतदान केंद्र के अंदर मत पत्राें को ठीक से देखने के लिए पर्याप्त नहीं थी. पीरपैंती के बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बारा, रिफातपुर, प्यालापुर आदि पंचायतों के कई बूथों का निरीक्षण किया. मतदान के बाद सभी मतपेटी कहलगांव भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें