नारायणपुर में प्रखंड प्रमुख पद के दावेदारों में नगरपाड़ा उत्तर पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य रिंकू यादव व उनकी ननद जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत से निर्वाचाित रंजू राज हैं. निवर्तमान प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार यादव लगातार 2006 से प्रमुख रहे हैं. इस बार यह पद महिला के लिए आरक्षित है. इस करण वह पद की दौड़ से बाहर हो गये हैं. बैकंठपुर दुधैला पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी ने बताया कि मेरा पंचायत क्षेत्र दियारा है, जो विकास से दूर है. इसलिए एक बार प्रमुख बन कर दियारा का विकास करने की योजना है.
Advertisement
नारायणपुर में भाभी व ननद में टक्कर
नारायणपुर में प्रखंड प्रमुख पद के दावेदारों में नगरपाड़ा उत्तर पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य रिंकू यादव व उनकी ननद जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत से निर्वाचाित रंजू राज हैं. निवर्तमान प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार यादव लगातार 2006 से प्रमुख रहे हैं. इस बार यह पद महिला के लिए आरक्षित है. इस करण वह […]
सिंहपुर पश्चिम पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी व नगरपाड़ा पूरब भ्रमरपुर पंचायत से निर्वाचित देवेंद्र शर्मा उपप्रमुख पद के दावेदार हैं. पंचायत समिति सदस्य फुलेश्वर साह, मिशन देवी, सरधारी मंडल, शंकर शर्मा, सहजादी खातून, रमेश दास, गयास अली ने रिंकू यादव को समर्थन देने की बात कही. निवर्तमान प्रखड प्रमुख अशोक कुमार यादव ने भी रिंकू के प्रति अपना समर्थन जताया है. दुसरी दावेदार रंजू राज ने कहा मैं समाज में विकास के लिए सभी से मिलजुल कर काम करने का प्रयास करूंगी.
गोपालपुर : धनबल और बाहुबल का जोर
प्रखंड में प्रमुख पद पर कब्जा जमाने के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गया है. पूर्व प्रखंड प्रमुख राजमणि देवी इस बार भी दौड़ में हैं. सैदपुर से निर्वाचित प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रागिनी देवी भी प्रमुख पद की प्रवल दावेदार मानी जा रही हैं.
अभिया पचगछिया से पहली बार अपनी पत्नी को पंचायत समिति का चुनाव जिताने वाले मुकेश सिंह भी अपनी पत्नी को प्रमुख की कुरसी पर बिठाने की जुगत में हैं. सूत्रों के अनुसार प्रखंड में प्रमुख पद के दावेदारों द्वारा पंसस को अपने पक्ष में करने के लिए एक-एक लाख रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. पूर्व प्रखंड प्रमुख राजमणि देवी ने कहा कि उनके अनुभव को देखते हुए सभी सदस्य उनके साथ हैं. वहीं रागिनी देवी भी सदस्यों का समर्थन होने का दावा कर रही हैं.
रंगर में कुरसी के चार दावेदार
रंगरा में इस बार प्रखंड प्रमुख की कुरसी के चार दावेदार संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव, कुमोदी यादव की पत्नी गुड़िया देवी, प्रवीण कुमार पंकज, अरविंद यादव की पत्नी शीला देवी हैं. गुड़िया देवी ने दावा किया है कि उन्हें पांच सदस्यों का समर्थन है. दो और सदस्यों को अपने पक्ष में करने के प्रयास में हैं. शीला देवी ने दावा किया है कि उनके पास भी पांच सदस्यों का समर्थन है. संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच आॅफ था. रंगरा चौक प्रखंड की निवर्तमान प्रमुख मोती यादव की मां मंजू देवी हैं. इस बार मंजू देवी सधुवा चापर की मुखिया पद पर निर्वाचित हुई हैं और मोती यादव पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचित हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वोट के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये की बोली लग चुकी है.
इस्माइलपुर में पद के दो दावेदार
प्रखंड के लक्ष्मीपुर के श्रीकांत यादव की पत्नी मालती देवी प्रमुख की कुरसी की दावेदार हैं. इनके अलावा अभी तक और कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है. पंसस सदस्य खंतर मंडल, रामावतार मंडल, सावित्री कुमारी, नंदनी देवी ने कहा कि वे लोग मालती देवी को समर्थन करेंगी. चर्चा है कि रामावतार मंडल भी प्रमुख पद से दावेदारी देने के मूड में हैं.
खरीक में चार दावेदार
प्रखंड में प्रमुख पद के चार दावेदार वीणा देवी, झारी यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुबोध मंडल हैं. वीणा का दावा है कि उनके साथ आठ सदस्य हैं. वहीं पंसस कृष्ण कुमार गुप्ता ने दावा किया है कि उनके साथ छह सदस्य हैं. इधर सूत्र बता रहे हैं समिति सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए एक से डेढ़ लाख तक की बोली लग चुकी है. इसके अलावा ग्लैमर मोटरसाइकिल, एक स्मार्ट फोन आदि देने का भी प्रलोभन दिया जा रहा है. हालांकि समिति सदस्यों ने कहा है कि वे लोग प्रलोभन में न आ कर सही व्यक्ति काे चुनेंगे. निवर्तमान प्रखंड प्रमुख अरुण प्रभा देवी पंसस का चुनाव सैफुल अंसारी से हार गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement