भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल में बुधवार को शुरू हुए स्पेशल ओपीडी में उन्हीं मरीजों का इलाज होगा, जिन्हें सुबह की ओपीडी से रेफर किया जायेगा. गुरुवार को स्पेशल ओपीडी में भी परचा कटवा कर सामान्य मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे.
हालांकि चिकित्सकों ने उनका इलाज किया लेकिन उन्होंने कर्मचारियों को इस संबंध में जानकारी दी. स्पेशल ओपीडी में सेवा दे रहे डॉ मणि भूषण ने बताया कि सुबह कीओपीडी से ऐसे 20 मरीजों को यहां के लिए रेफर किया जायेगा, जिन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह की जरूरत है. दो घंटे के इस स्पेशल ओपीडी में एक चिकित्सक को 25 मरीजों की ही जांच करनी है. इस ओपीडी में सिर्फ रेफर मरीजों की ही जांच की जायेगी.
सामान्य मरीजों को सुबह के ओपीडी या इमरजेंसी में ही जांच कराना होगा. उन्होंने कहा कि अभी इसकी शुरुआत है और फिलहाल जानकारी के अभाव में भी लोग इसमें भी सामान्य ओपीडी की तरह पहुंच रहे हैं. धीरे-धीरे यह व्यवस्था भी ठीक हो जायेगी. फिलहाल जो मरीज आ जाते हैं, मानवता के नाते वह उनकी भी जांच कर रहे हैं.