11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत

सुलतानगंज. बिजली कंपनी के सुपरवाइजर ने एक ही फीडर को िलया शट डाउन, दुर्घटना विद्युत कंपनी की लापरवाही से सुलतानगंज में सोमवार को कार्य करने के दौरान प्राइवेट मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. प्राइवेट मिस्त्री अनिल यादव, मुंगेर जिले के जमालपुर, नयाटोला, फुल्का गांव के निवासी थे. एसपीएमएल विद्युत कंपनी में वह […]

सुलतानगंज. बिजली कंपनी के सुपरवाइजर ने एक ही फीडर को िलया शट डाउन, दुर्घटना

विद्युत कंपनी की लापरवाही से सुलतानगंज में सोमवार को कार्य करने के दौरान प्राइवेट मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. प्राइवेट मिस्त्री अनिल यादव, मुंगेर जिले के जमालपुर, नयाटोला, फुल्का गांव के निवासी थे. एसपीएमएल विद्युत कंपनी में वह प्राइवेट मिस्त्री के तहत काम करता था.
सुलतानगंज : मवार 12 बजे पावर ग्रिड से कंपनी के सुपरवाइजर मनीष कुमार सिन्हा ने सुलतानगंज फीडर का शट डाउन लेकर कार्य कराना शुरू किया. रेलवे ओवर ब्रिज के पश्चिम सीतारामपुर में रेल बिजली पोल पर कार्य करने के लिए अनिल चढ़ा. उस पोल पर सुलतानगंज फीडर के अलावा गनगनिया फीडर का भी 11 हजार वोल्ट का तार था. कार्य के दौरान सुपरवाइजर द्वारा शट डाउन की जानकारी पर आश्वस्त हो, कार्य में लग गया.
किंतु गनगनिया फीडर में विद्युत प्रवाह चालू रहने से वह 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में वह आ गया और तत्क्षण उसकी मौत हो गयी. सुपरवाइजर ने गनगनिया फीडर से शट डाउन नहीं लिया था. मौत होने के बाद सुपरवाइजर व अन्य सहयोगी फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक मिस्त्री के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गयी. मृतक के पुत्र ने थाना में मामला दर्ज कराते कंपनी के सुपरवाइजर को नामजद किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज कर मामले की छानबीन कर रही है.
छह घंटे से अधिक समय तक आपूर्ति रही ठप
कैसे चलेगा घर, मचा कोहराम
प्राइवेट मिस्त्री अनिल कुमार यादव की करंट से मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी श्यामा देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. सोमवार को घर से निकलने के बाद फिर पति घर वापस नहीं आयेंगे, यह विश्वास नहीं था. पुत्र मनीष व आशीष पढ़ाई करता है. एक पुत्री की शादी हो चुकी है. घर में मृतक ही एक मात्र कमाने वाला था, जिससे परिवार का भरण पोषण होता था. मौत के बाद सबको यही चिंता सता रही है कि अब परिवार कैसे चलेगा. एसपीएमएल कंपनी के एक्सक्यूटिव साहिल कुमार राय ने मृतक के परिजनों को तत्काल 15 हजार की सहायता राशि दी और अन्य मदद भी परिवार वालों को कंपनी की ओर से मिलने का आश्वासन दिया है.
छह घंटा बिजली आपूर्ति बाधित लोग परेशान
सुलतानगंज में सोमवार को दोपहर से शाम तक बिजली नहीं रहने से पेयजल को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विभागीय सूत्रों के अनुसार शट डाउन लेने वाले फरार हो जाने से बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई है. शट डाउन लेने वाले कर्मी के द्वारा ही लिखित दिये जाने के बाद आपूर्ति चालू होती है या उच्च अधिकारी द्वारा लिखित देने पर चालू होने का प्रावधान है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के आने के बाद देर शाम सात बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. इस बीच लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें