अपराध. एमपी द्विवेदी रोड के पास अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
Advertisement
आेम शांति लॉज के ऑफिस पर बमबाजी
अपराध. एमपी द्विवेदी रोड के पास अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह लग गया. स्थानीय लोगों ने तीन से चार धमाके विभिन्न दिशाओं में सुनी. पुलिस को नहीं चला पता भागलपुर : लिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह लग गया. सोमवार […]
पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह लग गया. स्थानीय लोगों ने तीन से चार धमाके विभिन्न दिशाओं में सुनी.
पुलिस को नहीं चला पता
भागलपुर : लिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह लग गया. सोमवार को रात्रि साढ़े 10 बजे कोतवाली थाना से कुछ कदम की दूरी पर एमपी द्विवेदी रोड स्थित ओम शांति लॉज के कार्यालय पर अज्ञात लोगों ने बमबाजी कर दी. इसकी आवाज तो पुलिस को सुनाई दी, लेकिन यह मालूम नहीं हो सका कि कहां और किसने बमबाजी की.
स्थानीय लोगों ने तीन से चार धमाके विभिन्न दिशाओं में सुनी. स्थानीय लोगों से लगातार जानकारी के आधार पर प्रभात खबर की टीम ओम शांति लॉज के समीप पहुंची,
जहां से बारुद की गंध आ रही थी. फिर जब शटर पर नजर दौड़ायी, तो नीचे में बम का दाग और ऊपर शटर में खोल दिखा. स्थानीय निजी सुरक्षा प्रहरी की मानें तो दो बम लॉज के आसपास फोड़ा गया, जबकि एक बम स्टेशन चौक के समीप एमपी द्विवेदी रोड में फोड़ा गया. कुछ लोगों ने चार से पांच धमाके की पुष्टि की. कोतवाली थाना के समीप गश्ती कर रही पुलिस ने कहा कि आवाज सुनाई दी, लेकिन कुछ सही जानकारी नहीं मिल सकी.
चारों ओर बमबाजी की जानकारी के लिए प्रयास किया गया, लेकिन सही जानकारी नहीं मिली. केवल बम की आवाज होने की ही जानकारी मिल सकी.
बम के धमाके से सहमे थे स्थानीय लोग
बम धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग सहम गये. निजी नाइट गार्ड की मानें तो जिस समय बम फटने की आवाज हुई, उस समय तक सड़क व आसपास क्षेत्रों में चहल-पहल थी. आवाज के 10 मिनट बाद ही सड़क पर सन्नाटा छा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement