13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइ सहित तीन पर होगी प्राथमिकी

नगरह पंचायत में सड़क निर्माण में घोटाला नवगछिया के नगराहा पंचायत में मिट्टी के बदले बालू की भराई तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद डीडीसी ने की कार्रवाई भागलपुर : मनरेगा के तहत नवगछिया की नगरह पंचायत में सड़क निर्माण में घोटाला का खुलासा हुआ है. उप विकास आयुक्त अमित कुमार के निर्देश […]

नगरह पंचायत में सड़क निर्माण में घोटाला

नवगछिया के नगराहा पंचायत में मिट्टी के बदले बालू की भराई
तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद डीडीसी ने की कार्रवाई
भागलपुर : मनरेगा के तहत नवगछिया की नगरह पंचायत में सड़क निर्माण में घोटाला का खुलासा हुआ है. उप विकास आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट में मिट्टी के बदले बालू की भराई की बात कही गयी है. डीडीसी ने मामले में कनीय अभियंता, पंचायत रोजगार सेवक और पंचायत तकनीकी सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है. संबंधित सड़क निर्माण को लेकर भुगतान भी रुका हुआ है.
दरअसल नवगछिया की नगरह पंचायत में सड़क निर्माण की योजना में मिट्टी भराई का काम होना था. मगर ठेकेदार ने मिट्टी के बदल सड़क के निचले स्तर पर बालू डाल दिया. इसके ऊपर से कच्ची मिट्टी की भर दी. काम में लीपापोती को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी ने भुगतान रोक दिया.
इस तरह सड़क निर्माण अधर में लटक गया. वहीं मामले की सूचना होने पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठन कर दिया. जांच टीम ने रिपोर्ट दी कि सड़क के निचले सतह पर बालू की भराई थी और कहीं-कहीं पर उसके ऊपर से मिट्टी की परत बिछायी गयी. जांच टीम ने मामले में संबंधित कर्मियों पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें