निगम. जांच टीम ने दूसरे दिन भी लिया पानी का सैंपल, माना
Advertisement
पीने लायक नहीं है पानी
निगम. जांच टीम ने दूसरे दिन भी लिया पानी का सैंपल, माना सप्लाई वाटर में लगातार कीड़ा मिलने व बदबू आने की शिकायत पर जांच करने पहुुंची टीम ने शनिवार को विभिन्न मोहल्लों से पानी का सैंपल िलया. वार्ड 21 के महादलित टोला में टीम को पानी में कीड़ा मिला व पानी से बदबू भी […]
सप्लाई वाटर में लगातार कीड़ा मिलने व बदबू आने की शिकायत पर जांच करने पहुुंची टीम ने शनिवार को विभिन्न मोहल्लों से पानी का सैंपल िलया. वार्ड 21 के महादलित टोला में टीम को पानी में कीड़ा मिला व पानी से बदबू भी आ रही थी. जांच टीम ने माना की पानी पीने योग्य नहीं है.
भागलपुर : सप्लाई के पानी में कीड़ा निकलने की शिकायत पर पानी की जांच के लिए सैंपल लेने पहुंची टीम ने शनिवार को भी निगम के अभियंता हरेराम चौधरी के साथ मिलकर पानी की जांच की. इस दौरान जांच टीम ने वार्ड 28 के मधु चौक, वार्ड 29 के बड़गाछ चौक और वार्ड 21 के महादलित टोला में पानी का सेंपल लिया. टीम ने तीनों जगहों पर पांच-पांच लीटर पानी का सेंपल लिया. महादलित टोला में सुबह छह बजे जब सप्लाई का पानी चला तो उसमें पानी के साथ कीड़ा आ रहा था
और पानी में बदबू भी थी. यहां का पानी देख कर दिल्ली की टीम ने कहा यह पानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. इसे लोग कैसे पी रहे हैं. टीम के साथ शहर की जलापूर्ति को देख रही पैन इंडिया के कुछ कर्मचारी भी थे. पैन इंडिया एजेंसी के एक कर्मचारी ने पानी हाथ में लिया तो उनको भी पानी से बदबू आने का एहसास हुआ. वार्ड 21 के पार्षद सह कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा ने जांच टीम को कहा कि दो माह से अधिक हो गये पानी में कीड़ा निकल रहा है और पानी बदबू कर रहा है. लेकिन पैन इंडिया एजेंसी इसकी सुधि नहीं ले रहा है.
नगर आयुक्त के कहा कि इस जांच का फैसला बहुत ही अच्छा है. एजेंसी ने तो ढाई सौ ग्राम ही पानी का सेंपल लिया था, जिसकी जांच ही नहीं हो सकती है. अब विश्वास है कि पानी की सही जांच होगी. जांच टीम में अब्दुल जफर, आफताब इब्राहिम, साहेब आदि शामिल हैं. जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि पानी की जांच रिपोर्ट दस दिन में आ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement