पीरपैंती : प्रखंड के शेरमारी फीडर को पर्याप्त बिजली की उपलब्धता के बावजूद क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली के लिए तरस रहे हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार पीरपैंती सबस्टेशन से पीरपैंती फीडर के पांच एमवीए व शेरमारी फीडर के पांच एमवीए बिजली आपूर्ति की जाती है. एक सप्ताह से फीडर के ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने के कारण पीरपैंती के दक्षिण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली नही मिल रही है. शेरमारी फीडर के उपभोक्ताओं ने बिजली सबस्टेशन तथा फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों से जल्द ट्रांसफाॅर्मर बदल कर नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने नहीं तो जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
शुक्रवार को कुलदीप खेतान, पंकज साह, सतीश कुमार, धीरज कुमार, डब्लू चौधरी, गनौरी रजक, मो जफर आदि उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन पहुंच बीइडीसीपीएल के अधिकारियो से समस्या की जानकारी ली तथा समाधान का उपाय पूछा. इस संबंध में टेक्निकल प्रबंधक विकास सावा व कनीय अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि शेरमारी फीडर का पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया है. पीरपैंती फीडर के पांच एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर से ही बारी-बारी से बिजली आपूर्ति की जा रही है.
इस संबंध में वाणिज्यिक प्रबंधक समर सरकार ने बताया कि शेरमारी फीडर में करीब 10 एमवीए का लोड पिक ऑवर में रहता है. इसलिए यहां उसी क्षमता के पावर ट्रांसफाॅर्मर की आवश्यकता है. इसके लिए विभाग से आग्रह किया गया है. लेकिन, इसमें कुछ समय लगेगा. शेरमारी फीडर के उपभोक्ता इस उमस भरी गरमी में उत्पन्न हुई बिजली समस्या से परेशान हैं. उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाया गया, तो आंदोलन किया जायेगा.