शहर की यातायात दुरुस्त करने
Advertisement
लोहिया पुल के नीचे से भी हटेगा अतिक्रमण
शहर की यातायात दुरुस्त करने की कवायद शुरू भागलपुर : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने स्मार्ट पहल शुरू कर दी है. जाम की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए सबसे ज्यादा जाम वाले इलाकों से जाम हटाने के प्लान बनाये गये हैं. सबसे ज्यादा जाम लगने […]
की कवायद शुरू
भागलपुर : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने स्मार्ट पहल शुरू कर दी है. जाम की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए सबसे ज्यादा जाम वाले इलाकों से जाम हटाने के प्लान बनाये गये हैं. सबसे ज्यादा जाम लगने वाले लोहिया पुल से लेकर गुड़हट्टा चौक तक और पुल से स्टेशन तक के रास्ते को जाम से मुक्त करने के लिए लोहिया पुल से गुड़हट्टा चौक तक वन वे ट्रैफिक कर दिया गया है.
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही जल्द ही अब लोहिया पुल के नीचे से अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार अगर अतिक्रमण हटाया जायेगा, तो वह स्थायी रूप से हटाया जायेगा. पुल के नीचे पुलिस चेक पोस्ट और निगम के सफाई कर्मी की तैनाती की जायेगी.
पुल पर ट्रैफिक ट्रॉली में लगाया रस्सी : लोहिया पुल पर शुक्रवार को ट्रैफिक ट्रॉली एक सीध में लगे थे. उसे कोई खिसका नहीं सके इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने ट्रॉली में मोटा रस्सी लगाया है.
लोहिया पुल पर ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है. आने वाले दिनों में और सुधार किये जायेंगे. यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. लोहिया पुल के नीचे से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा.
राकेश कु प्रभाकर, डीएसपी लॉ एंड ऑडर
लोहिया पुल के नीचे से पुलिस प्रशासन द्वारा जब अतिक्रमण को हटाया जायेगा, तो निगम की ओर से पूरी मदद की जायेगी. पुल के नीचे साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मी तैनात होंंगे. हर दिन सफाई होगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement