Advertisement
खंभे पर चढ़ जोड़ रहा था फेज करंट लगा और नीचे गिर पड़ा
भागलपुर : मनाली चौक स्थित एक बिजली के खंभे पर चढ़ कर बिजली ठीक कर रहे युवक को बिजली का तेज झटका लगा. करंट लगने से युवक खंभे से नीचे गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे मायागंज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना गुरुवार की शाम करीब […]
भागलपुर : मनाली चौक स्थित एक बिजली के खंभे पर चढ़ कर बिजली ठीक कर रहे युवक को बिजली का तेज झटका लगा. करंट लगने से युवक खंभे से नीचे गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे मायागंज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
घटना गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है. गोराडीह निवासी राजेश कुमार यादव(25) शहर में विद्युत आपूर्ति करने वाली फ्रेंचाइजी कंपनी की आउटसोर्सिंग कंपनी इंपीरियर में बतौर लाइनमैन कार्यरत है. गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे राजेश, मनाली चौक स्थित बिजली के खंभे पर चढ़ कर फेज बना रहा था. इस दाैरान बिजली का तेज झटका लगा और राजेश यादव खंभे से नीचे गिर पड़ा. गंभीर हालत में उसे मायागंज हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना को लेकर शहर में अफवाह उड़ी कि करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो गयी है. इस पर विराम लगाते हुए बीइसीपीएल के टेक्निकल हेड दीप एच ने बताया कि घायल हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement