भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीजी महिला छात्रावास कैंपस में बुधवार दोपहर में बाइक पर सवार मनचलों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. छात्रा के शोर मचाने पर मनचले बाइक लेकर भाग गये. छात्रा ने मनचले की बाइक का नंबर नोट कर पुलिस को दे दिया है. घटना की सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की.
Advertisement
पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में घुसे मनचले
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीजी महिला छात्रावास कैंपस में बुधवार दोपहर में बाइक पर सवार मनचलों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. छात्रा के शोर मचाने पर मनचले बाइक लेकर भाग गये. छात्रा ने मनचले की बाइक का नंबर नोट कर पुलिस को दे दिया है. […]
घटना से आक्रोशित छात्राओं की टोली कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से मिलने पहुंच गयी. छात्राओं ने कुलपति को घटना से अवगत कराया व आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की. छात्रा हॉस्टल नंबर तीन में रहती हैं. ज्ञात हो कि इस परिसर में 500 से अधिक छात्राएं रहती हैं.
गार्ड से की गयी पूछताछ : छात्रावास की अध्यक्ष डॉ किरण सिंह ने बताया कि
पीजी गर्ल्स हॉस्टल…
छात्रावास कैंपस में प्रवेश करनेवाले मुख्य गेट से कुछ दूरी पर एक बाइक पर दो लड़के सवार थे. छात्रा हॉस्टल जा रही थीं. इसी दौरान चलते बाइक से मनचले लड़के ने छात्रा के ऊपर अश्लील कमेंट किया. छेड़छाड़ करने का भी प्रयास किया. छात्रा के हल्ला करने पर मनचला बाइक लेकर भागने में सफल रहा. इस संबंध में डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह से मिल कर कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि गेट पर बैठे गार्ड से भी पूछताछ की गयी है. कुछ माह पहले भी हॉस्टल परिसर में एक छात्रा का पर्स लेकर लड़का भाग निकला था.
छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश, शोर मचाने पर बाइक लेकर भागा
हॉस्टल की छात्राओं ने कुलपति से मिल कर सुरक्षा की मांग की
मामले की जांच करने के लिए डीएसडब्ल्यू को कहा गया है. छात्राओं से मिले आवेदन को पुलिस काे सौंपा गया है. बाइक सवार लड़कों पर अविलंब कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement