भागलपुर : गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल द्वारा कई बार भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के खिलाफ दिये गये बयान पर कुछ नहीं बोलने वाले अजीत शर्मा ने बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ी. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि गोपाल मंडल की करतूत के कारण ही सविता देवी को हार का सामना करना पड़ा. गोपाल मंडल अपनी पत्नी सविता देवी को भी करारी हार से बचवा नहीं सके.
उन्होंने कहा कि खुद उनके वोट बैंक के मतदाताओं ने अपने ही स्वजातीय विपिन मंडल को जीत का सेहरा पहनाया. विधायक श्री शर्मा ने कहा कि गोपाल मंडल बराबर यह कहते आ रहे थे कि उन्होंने ही सांसद और मुझे जीतवाया है. लेकिन यह उनकी भूल है. जनता जर्नादन पल भर में किसी को शीर्ष पर पहुंचा सकती है और जमीन पर भी गिरवा सकती है. इसलिए किसी को कभी भी दंभ और अहंकार नहीं करना चाहिए.
विधायक ने कहा कि गोपाल मंडल की छवि कुछ महीने से जो बनी उस कारण उनके ही वोटर उनके खिलाफ हो गये. इस हार से गोपाल मंडल चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे चुनाव जीतने की बात है यह सब जनता का आशीर्वाद है.