74 हजार नये सदस्य बनायेगा जदयू
Advertisement
जिले के सैकड़ों जुगाड़ चालकों ने डीएम कार्यालय के सामने किया धरना- प्रदर्शन
74 हजार नये सदस्य बनायेगा जदयू जिला जदयू की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया निर्णय, तीन चरणों में चलेगा सदस्यता अभियान भागलपुर : जिला जदयू की कार्यकारिणी की बैठक लहेरी टोला स्थित साहू धर्मशाला में बुधवार को हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार जिले में 74 हजार लोगों को जदयू से जोड़ा […]
जिला जदयू की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया निर्णय, तीन चरणों में चलेगा सदस्यता अभियान
भागलपुर : जिला जदयू की कार्यकारिणी की बैठक लहेरी टोला स्थित साहू धर्मशाला में बुधवार को हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार जिले में 74 हजार लोगों को जदयू से जोड़ा जायेगा. आगामी पांच जून से प्रथम, 15 को द्वितीय व 30 जून को तृतीय चरण का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने कहा कि पांच जून को आयोजित सदस्यता अभियान में क्रियाशील सदस्य बनाया जायेगा.
बतौर मुख्य अतिथि जदयू के जिला संगठन प्रभारी संजय कुमार मंडल ने कहा कि इस बार जिले में 74 हजार सदस्य बनाकर बिहार में 50 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. कोषाध्यक्ष संजय साह ने कहा कि अभियान जमीनी स्तर पर चलेगा, ताकि पार्टी के उद्देश्यों व लक्ष्यों को पूरा किया जा सके. बैठक में जदयू के जिला प्रवक्ता प्रो परवेज अख्तर, महापौर दीपक भुवानियां, डॉ रतन मंडल, रंजन सिंह, लक्ष्मीकांत मंडल, शंकर समाजवादी, डॉ नीलम कुमारी नीलू, शबाना दाउद, सुमन यादव, शमीम रिजवी मौजूद थे.
आठ सेक्टरों में बांटा गया है भागलपुर शहर को : सुड्डू सांई
सदस्यता अभियान को लेकर जदयू के तत्वावधान में एक प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जदयू के शहर अध्यक्ष सुड्डू सांई ने कहा कि पांच जून को अभियान का प्रथम चरण है. इस निमित्त शहर को आठ सेक्टर में बांटा गया है. सेक्टर व वार्ड अध्यक्ष अभियान की अगुवाई व संचालन करेंगे.
शिविर में जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी, हरपाल कौर, केदार यादव, ब्रज किशोर सिंह, सुनीता सिंह, गुरुचरण गुप्ता, रंजीत मंडल, राकेश ओझा, पवन शरण, सूर्यप्रकाश, शमीम रिजवी, दुर्गेश, श्रवण भगत, संजू तिवारी, उत्तम कुमार सिंह, ओम प्रकाश साह, सुनीता सिंह, रीता आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement