भागलपुर : यदि आप को लगता है कि स्मार्टफोन पर आप जो बातचीत करते हैं, वह पूरी तरह गोपनीय है, तो धोखा खा सकते हैं. सावधान, उसे कोई और भी सुन रहा है, जिसकी आप को कानों-कान भनक तक नहीं है. निजी बात कोई सुन रहा या सुन ले, तो अनैतिक होने के बावजूद ज्यादा दिक्कत वाली बात नहीं है.
लेकिन अगर जो बातें सुनी जा रही हैं, वे राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी हुई हो सकती हैं, तो यह चिंता का विषय है. आइबी ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय, सेना व अर्द्धसैनिक बलों और राज्यों को इस संबंध में एक चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में आइबी ने सलाह दी है कि सभी मंत्रालयों के उच्च अधिकारी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम से कम करें. कहा गया है कि चीन से आयातित तमाम स्मार्टफोन में एक ऐसा वायरस डाला जा रहा है,
जिससे किसी एप्लीकेशन या वाई-फाई के जरिये सूचनाएं चुराने में मदद मिलती है. आइबी ने राज्यों (विशेष कर अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राज्य) से भी आग्रह किया है कि स्मार्टफोन के जरिये महत्वपूर्ण बातें कम से कम की जायें. गोपनीय बातें तो स्मार्टफोन के एकदम बंद कर देनी चाहिए.