14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान, स्मार्ट फोन पर आपकी बातें सुन रहा है कोई

भागलपुर : यदि आप को लगता है कि स्मार्टफोन पर आप जो बातचीत करते हैं, वह पूरी तरह गोपनीय है, तो धोखा खा सकते हैं. सावधान, उसे कोई और भी सुन रहा है, जिसकी आप को कानों-कान भनक तक नहीं है. निजी बात कोई सुन रहा या सुन ले, तो अनैतिक होने के बावजूद ज्यादा […]

भागलपुर : यदि आप को लगता है कि स्मार्टफोन पर आप जो बातचीत करते हैं, वह पूरी तरह गोपनीय है, तो धोखा खा सकते हैं. सावधान, उसे कोई और भी सुन रहा है, जिसकी आप को कानों-कान भनक तक नहीं है. निजी बात कोई सुन रहा या सुन ले, तो अनैतिक होने के बावजूद ज्यादा दिक्कत वाली बात नहीं है.

लेकिन अगर जो बातें सुनी जा रही हैं, वे राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी हुई हो सकती हैं, तो यह चिंता का विषय है. आइबी ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय, सेना व अर्द्धसैनिक बलों और राज्यों को इस संबंध में एक चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में आइबी ने सलाह दी है कि सभी मंत्रालयों के उच्च अधिकारी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम से कम करें. कहा गया है कि चीन से आयातित तमाम स्मार्टफोन में एक ऐसा वायरस डाला जा रहा है,

जिससे किसी एप्लीकेशन या वाई-फाई के जरिये सूचनाएं चुराने में मदद मिलती है. आइबी ने राज्यों (विशेष कर अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राज्य) से भी आग्रह किया है कि स्मार्टफोन के जरिये महत्वपूर्ण बातें कम से कम की जायें. गोपनीय बातें तो स्मार्टफोन के एकदम बंद कर देनी चाहिए.

चीन से आयातित स्मार्ट फोन नहीं हैं सुरक्षित
गृह मंत्रालय के अधिकारियों को सलाह स्मार्ट फोन पर नहीं करें गोपनीय बातें
आइबी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय व राज्यों को जारी किया अलर्ट
आइबी की सलाह
गोपनीय बैठकों और ब्रीफिंग में स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करें.
आधिकारिक कंप्यूटरों व लैपटॉप से मोबाइल को न जोड़ें.
सिर्फ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें, जिन्हें सुरक्षित घोषित किया गया हो.
संवेदनशील कॉल के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करें.
अनजान नंबरों से आनेवाली कॉल पिक नहीं करें, नंबर की जांच कर लैंडलाइन फोन से संपर्क बनायें.
पहले भी जारी किया था सर्कुलर
आइबी से समय-समय पर मिलने वाली चेतावनियों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ऐसी घटनाओं की आशंकाओं के चलते अर्द्धसैनिक व सुरक्षा बलों को प्रूडेंट स्मार्टफोन सिक्योरिटी नॉर्म्स सर्कुलर जारी किया गया है. मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी थी कि पाक की खुफिया एजेंसी आइएसआइ म्यूजिक और गेमिंग एप में मैलवेयर इंबेडिंग कर भारतीय सेना से जुड़े फोन हैक करने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें