भागलपुर : वर्धमान से किउल जा रही ट्रेन से जीआरपी की टीम ने अकबरनगर के समीप एक बैग में रखी 20 बाेतल अंग्रेजी शराब को लावारिस हालात में पकड़ा. बरामद शराब को जीआरपी ने अपने कस्टडी में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जीआरपी भागलपुर के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई वाली स्कोर्ट टीम ने वर्धमान-किउल पैसेंजर ट्रेन की तलाशी सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे कर रही थी.
ट्रेन अकबरनगर के समीप पहुंची थी कि एक बोगी के एक बैग लावारिस हालात में दिखा. तलाशी लेने पर बैग से 375 एमएल का 18 बोतल (राॅयल स्टैग) एवं 750 एमएल का दो बोतल(ऑफिसर्स च्वायस ब्लू) बरामद किया. जीआरपी ने अकबरनगर के समीप लावारिस हालत में किया बरामद