भागलपुर जंकशन. उमस भरी गरमी में यात्रियों को करना पड़ रहा ट्रेनों का इंतजार
Advertisement
प्लेटफॉर्म पर तीन दर्जन पंखे खराब
भागलपुर जंकशन. उमस भरी गरमी में यात्रियों को करना पड़ रहा ट्रेनों का इंतजार मालदा रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला भागलपुर जंक्शन सबसे अिधक राजस्व देनेवाला जंक्शन है. इसके बावजूद यहां प्लेटफाॅर्मों पर याित्रयों को दी जाने वाली सुविधाओं का घोर अभाव है. 15 िदन पहले मरम्मत के लिए खोले गये पंखे को भी […]
मालदा रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला भागलपुर जंक्शन सबसे अिधक राजस्व देनेवाला जंक्शन है. इसके बावजूद यहां प्लेटफाॅर्मों पर याित्रयों को दी जाने वाली सुविधाओं का घोर अभाव है. 15 िदन पहले मरम्मत के लिए खोले गये पंखे को भी दोबारा नहीं लगाया जा सका है, जिसके कारण इस उमस भरी गरमी में याित्रयों का बुरा हाल है.
भागलपुर : भागलपुर जंकशन पर रोजाना एक लाख से ज्यादा की संख्या में यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद भी गरमी को लेकर प्लेटफॉर्म पर कोई नई व्यवस्था नहीं की गयी है. रेलवे स्टेशन पर पंखों की कमी है. इस कमी को पूरी करने के बजाय तीन दर्जन पंखे खराब बता कर हटा लिये गये हैं. यह स्थिति पिछले 15 दिनों से है.
प्लेटफॉर्म एक : यात्रियों की राहत के लिए 20 पंखों की जरूरत : 24 कोच जितनी लंबी प्लेटफॉर्म संख्या एक पर वॉल और सीलिंग के 20 पंखों की जरूरत है. जीआरपी के सामने नये शेड में छह वाल और तीन सीलिंग एवं पुराने शेड में 13 सीलिंग पंखों की जरूरत है. वर्तमान में नौ वाल व लगभग डेढ़ दर्जन सीलिंग पंखे लगे हैं.
प्लेटफॉर्म संख्या चार व पांच : 15 दिन से खुले हैं 10 पंखे : प्लेटफॉर्म संख्या चार व पांच पर 15 दिन से 10 पंखों को खोल कर रखा गया है. ये पंखे न तो ठीक कराये जा रहे हैं और न ही इसके बदले दूसरा लगाया जा रहा है. वर्तमान में कुल तीन दर्जन पंखों की जरूरत है.
प्लेटफॉर्म दो व तीन : यात्रियों की सुविधा के लिए नहीं लगे पंखे :
प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन हर मामले में उपेक्षित है. यहां न तो पानी की समुचित व्यवस्था है और न ही लंबी शेड है, ताकि बारिश और धूप से यात्रियों का बचाव हो सके. यही नहीं यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए अबतक एक भी पंखा नहीं लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement