निकला जुलूस, उड़े अबीर-गुलाल
Advertisement
गोड्डा विधायक पहुंचे भागलपुर, हुआ स्वागत
निकला जुलूस, उड़े अबीर-गुलाल भागलपुर : पिता के देहांत के बाद बड़ी जीत के बाद पहली बार सोमवार को अपनी मातृभूमि भागलपुर पहुंचे गोड्डा के नवनिर्वाचित विधायक अमित मंडल का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जुलूस निकाला गया जो मिरजानहाट, घंटाघर, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए अमित मंडल के आवास […]
भागलपुर : पिता के देहांत के बाद बड़ी जीत के बाद पहली बार सोमवार को अपनी मातृभूमि भागलपुर पहुंचे गोड्डा के नवनिर्वाचित विधायक अमित मंडल का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जुलूस निकाला गया जो मिरजानहाट, घंटाघर, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए अमित मंडल के आवास पर पहुंचा. इसमें कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाया और विधायक अमित मंडल, चाचा विमल मंडल व अनुज सुमित मंडल को फूलमालाओं से लाद दिया. इसके बाद विधायक ने आवास पर पिता स्व रघुनंदन मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर भाजपा नेता मोहम्मद निजामुद्दीन, उज्ज्वल घोष, शहबाज, संतोष कुमार, डब्ल्यू, मंतोष कापड़ी, प्रमोद, कैलाश भगत, सिकंदर यादव, प्रमोद यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
साकार होगा पिता का सपना : अमित मंडल : गोड्डा के विधायक अमित मंडल ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि राजनीति में उतरना पड़ेगा. पिता के असामयिक निधन के बाद पिता के निर्वाचन क्षेत्र गोड्डा की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए विधायकी का चुनाव लड़ना पड़ा. क्षेत्र की जनता के प्रेम की बदौलत 35551 मतों से जीत हासिल की. लंदन में बिजनेस एनालसिस की नौकरी छोड़ने वाले गोड्डा विधायक श्री मंडल ने कहा कि अब तो उनका एकमात्र सपना गोड्डा विधान सभा क्षेत्र का विकास करना है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में सड़कों का बहुत ही बुरा हाल है, जाम यहां की बड़ी समस्या है. मौका मिला तो भागलपुर के विकास के लिए कोर कसर नहीं छोड़ूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement