14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुस महिला को पीटा,आग लगायी

सिपाही की दबंगई. लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहवलपुर की घटना बीबी रिहाना ने लोदीपुर थाना में दर्ज कराये गये मामले में बिहार पुलिस के जवान मो ताज के अलावा मो असलम, मो अकबर और मो छोटू को नामजद किया है. भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के तवहलपुर में रविवार की दोपहर लगभग एक बजे बिहार […]

सिपाही की दबंगई. लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहवलपुर की घटना

बीबी रिहाना ने लोदीपुर थाना में दर्ज कराये गये मामले में बिहार पुलिस के जवान मो ताज के अलावा मो असलम, मो अकबर और मो छोटू को नामजद किया है.
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के तवहलपुर में रविवार की दोपहर लगभग एक बजे बिहार पुलिस के जवान मो ताज के साथ तीन लोग एक महिला के घर में घुस गये और सबने मिलकर महिला को पीटा. उसके बाद आरोपितों ने महिला के घर में आग लगा दी और घर का सारा सामान भी लूट ले गये. इस बाबत महिला ने लोदीपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ितों का कहना है कि इतना कुछ होने के बाद भी शाम सात बजे तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. बीबी रिहाना ने लोदीपुर थाना में दर्ज कराये गये मामले में बिहार पुलिस के जवान मो ताज के अलावा मो असलम, मो अकबर और मो छोटू को नामजद किया है. अकबर और असलम तवहलपुर का है जबकि ताज और छोटू बरहपुरा का है.
ताज ने मारपीट की, पुलिस कह रही वह मुंगेर में है. लोदीपुर थाना में मामला दर्ज कराने वाली बीबी रिहाना ने कहा है कि चारो बदमाश उसके घर में घुसे और मारपीट करने के बाद घर में आग लगा दी. सामान लेकर भागते हुए धमकी दी कि अगर उसने जमीन खाली नहीं की, तो जान से मार देंगे. घटना को लेकर आवेदन देने जब बीबी रिहाना का बेटा लोदीपुर थाना पहुंचा तो वहां ड्यूटी पर तैनात मुंशी ने कहा कि ताज तो मुंगेर में है, वह कैसे मारपीट कर सकता है. मो ताज मुंगेर के ही थाने में कार्यरत है. मुंशी ने ताज से फोन पर बात भी कर ली और उसका पक्ष लेना भी शुरू कर दिया. जब मुंशी को बताया गया कि मो ताज ने मारपीट की और घर में आग लगायी है तो उनका कहना था कि यह तो जांच का विषय है कि ताज घटना के समय कहां था. स्थानीय लोगों का कहना है कि मो ताज पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है पर उसे स्थानीय पुलिस का सहयोग मिलता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें