11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव अध्यक्ष व रंजीत उपाध्यक्ष निर्वाचित

जिला स्वर्णकार संघ. परिणाम घोषित जिला स्वर्णकार संघ के चुनाव बाद रविवार को मतगणना के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसमें अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष रंजीत साह, सचिव संजय पोद्दार, उप सचिव अनिल कड़ेल चुने गये. इसके अलावा बजरंग पोद्दार, रंजीत धावा, अमित वर्मा, अभिषेक कुमार, छोटू साह, बबलू पॉलिसवाला कार्यकारिणी सदस्य चुने […]

जिला स्वर्णकार संघ. परिणाम घोषित

जिला स्वर्णकार संघ के चुनाव बाद रविवार को मतगणना के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसमें अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष रंजीत साह, सचिव संजय पोद्दार, उप सचिव अनिल कड़ेल चुने गये. इसके अलावा बजरंग पोद्दार, रंजीत धावा, अमित वर्मा, अभिषेक कुमार, छोटू साह, बबलू पॉलिसवाला कार्यकारिणी सदस्य चुने गये, जबकि पंकज पहले ही निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने जा चुके हैं. मतगणना को दोपहर दो बजे तक पूरा कर लिया गया. सोनापट्टी स्थित नारनौली कटरा के ऊपर स्थित मतगणना केंद्र के बाहर दिनभर जमघट लगा रहा.
भागलपुर : जिला स्वर्णकार संघ में अध्यक्ष पद के लिए शिव कुमार वर्मा को 775 वोट, अशोक साह को 106, आत्माराम वर्मा को 106 वोट, उपाध्यक्ष पद के लिए रंजीत साह को 418 वोट, राजकुमार साह को 123, अमित कुमार साह को 294 वोट, राजेश वर्मा को 118, सचिव पद के लिए संजय पोद्दार को 737 वोट, संजय वर्मा को 193, उप सचिव के लिए अनिल कड़ेल को 503, सोनू साह अमित 363, राहुल आनंद को 90 वोट मिले.
कार्यकारिणी सदस्य में बजरंग पोद्दार को 875 वोट, रंजीत धावा को 801, अमित वर्मा को 781, अभिषेक को 754, छोटू साह, मो इफ्तेखार उर्फ बबलू पॉलिशवाला को 613 एवं गौतम साह को 537 वाेट मिले. हर पद के लिए श्रेष्ठ वोट लाने वाले को विजेता घोषित किया गया. विभिन्न 10 पदों के लिए हुए चुनाव व मतगणना में मुख्य चुनाव पदाधिकारी निर्मल कुमार झुनझुनवाला, निवर्तमान पदाधिकारी के रूप में पारसनाथ सोनी, विजय, 13 सदस्यीय चुनाव समिति के दिलीप सोनी, बनवारीलाल वर्मा, मनोज साह, प्रमोद वर्मा, अशोक साह, मुकेश कुमार साह, मनोज मनमौजी, बद्री साह, छोटेलाल साह, गौतम कड़ेल आदि का विशेष योगदान रहा.
जिला स्वर्णकार संघ के चुनाव परिणाम आने के बाद रविवार को दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. लोगों का कहना था कि अधिक उत्साहित होकर कुछ युवक जहां-तहां आतिशबाजी करने लगे. इसे लेकर कुछ लोगों ने समझाया, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद ही दोनों ओर से विवाद बढ़ गया.
यह जीत पूरे स्वर्णकार बंधुओं की है. विकास के लिए काम करुंगा. साथ ही सर्राफा बाजार की हर समस्या शौचालय, बिजली, पानी आदि का हल करुंगा. स्वर्णकारों के रोजी-रोटी की समस्या का भी समाधान कराऊंगा.
शिव कुमार वर्मा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष
सबसे पहली योजना संविधान का निर्माण करना है. साथ ही इस संविधान का रजिस्ट्रेशन कराना. स्वर्णकारों द्वारा तैयार किये जा रहे आभूषणों की गुणवत्ता एक समान रहे. स्वर्णकारों के कल्याण के लिए कार्य करेंगे.
संजय पोद्दार, नवनिर्वाचित सचिव
स्वर्णकारों के हित में काम करेंगे. स्वर्णकारों के साथ बैठक कर उनकी राय ली जायेगी. इसके बाद उनकी समस्या का निदान किया जायेगा.बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगवायेंगे.
रंजीत साह, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें