27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे पत्थर हटा कर मानक के अनुसार लगायें : सांसद

गोपालपुर : भागलपुर के सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शनिवार को रंगरा चौक प्रखंड के सहौड़ा मदरौनी के पास कोसी नदी में 13 सौ मीटर में कराये जा रहे बोल्डर पिचिंग कार्य का निरीक्षण किया. रामानंदी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 12 करोड़ की लागत से काम कराया जा […]

गोपालपुर : भागलपुर के सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शनिवार को रंगरा चौक प्रखंड के सहौड़ा मदरौनी के पास कोसी नदी में 13 सौ मीटर में कराये जा रहे बोल्डर पिचिंग कार्य का निरीक्षण किया. रामानंदी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 12 करोड़ की लागत से काम कराया जा रहा है. मौके पर ग्रामीणों ने सांसद से छोटे पत्थर लगाने की शिकायत की. सांसद ने ग्रामीणों की शिकायत सही पायी. उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा को छोटे पत्थर निकलवाने तथा निर्धारित मानक के अनुसार पत्थर लगाने को कहा.

सांसद ने इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच स्पर संख्या एक की अप व डाउन स्ट्रीम में जिओ बैग से पिचिंग, स्पर सात का जीर्णोद्धार कार्य व नये स्पर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जिओ बैग में बालू के बदले मिट्टी भरने, वजन कम होने और छोटे पत्थर लगाने की शिकायत की. इस पर सांसद ने जिओ बैग व नाइलोन क्रेट अच्छी क्वालिटी का लगाने और छोटे पत्थरों को बदलने काे कहा. कार्यपालक अभियंता अवधेश झा ने कहा कि कम से कम 22 किलो वजन का बोल्डर लगाया जाना है.
विस्थापित महिलाओं ने सांसद से लगायी सहायता की गुहार
स्पर संख्या एक पर गंगा के कटाव से विस्थापित दर्जनों महिलाओं ने सांसद से सरकारी सहायता दिलाने की गुहार लगायी. महिलाओं ने कहा कि हम लोग दूसरे की जमीन पर झोंपड़ी बना कर रह रहे हैं. सांसद ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया.
इस्माइलपुर पीएचसी का भी किया निरीक्षण
सांसद ने इस्माइलपुर पीएचसी में बनाये जा रहे 30 शय्या वाले अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण काम कराने को कहा. ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान को फटकार लगायी. सांसद ने पीएचसी में बिजली लगाने तथा मरीजों को समय पर सुविघाएं देने को कहा. विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद के साथ युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव, जिलाअध्यक्ष तिरूपतिनाथ यादव, शैलेश यादव, संजय मंडल, प्रमोद चौबे, प्रवीण सिंह, सरपंच शंभु यादव, विकास कुमार भारती, कांग्रेस के अयोध्या प्रसाद यादव, नवीन कुमर, जदयू के साकेत बिहारी, अंकित सम्राट, अधिवक्ता मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें