बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में चल रहे दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में शनिवार की शाम तक चार लाख से अधिक जायरीनों ने जियारत कर ली है. शनिवार को भाजपा नेता सह बिहपुर के पूर्व विधायक ई शैलेंद्र ने भी दाता के मजार पर चादरपोशी की. मौके पर चंद्रकिशोर शर्मा, लक्ष्मण चौधरी,
आलोक कुमार, कुमार गौरव, काजू कुमार, घंटू सिंह, अभय राय, गोपाल कुंवर, शंकर शर्मा संजय राय, संजय शर्मा, अरुण चौधरी आिद मौजूद थे. शुक्रवार की रात कांग्रेस नेता गौरव राय ने भी चादरपोशी की. इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला, जिला मंत्री राधाकृष्ण सिंह, सोनू राय, समीर, नीरज राय, प्रत्यूष राय आदि मौजूद थे. वहीं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) की ओर से जिला सचिव श्यामनंदन सिंह ने चादरपोशी की.