इसके पहले भी निगम ने कुछ ट्रॉली दी है. डेढ़ सौ ट्रॉली बनाना है. मौके पर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि इस ट्रॉली से यातायात व्यवस्था में और सुधार की गुंजाइश है.
मेयर ने कहा कि टॉली लगने से दुर्घटना से बहुत हद तक बचा जा सकता है. वहीं इस ट्रॉली के निर्माण का ठेका निगम के एक पार्षद की कंपनी को मिला है. एक ट्रॉली की कीमत लगभग 44 सौ रुपये है. इस मौके पर पार्षद संजय कुमार सिन्हा सहित कई पार्षद और निगम कर्मी मौजूद थे.