निगम क्षेत्र विस्तार में आनेवाले गांव. डीएम 27 को करेंगे निरीक्षण
Advertisement
गांवों का सर्वे करेगा निगम
निगम क्षेत्र विस्तार में आनेवाले गांव. डीएम 27 को करेंगे निरीक्षण नगर निगम के सीमा विस्तार को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह दौरा करेंगे. इसमें सीमा विस्तार वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया जायेगा. इस दौरान उप विकास आयुक्त अमित कुमार, डीसीएलआर सुबीर रंजन के अलावा सबौर, नाथनगर, जगदीशपुर […]
नगर निगम के सीमा विस्तार को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह दौरा करेंगे. इसमें सीमा विस्तार वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया जायेगा. इस दौरान उप विकास आयुक्त अमित कुमार, डीसीएलआर सुबीर रंजन के अलावा सबौर, नाथनगर, जगदीशपुर और गोराडीह के अंचलाधिकारी भी साथ रहेंगे.
निगम में शामिल होनेवाले गांवों की संख्या बढ़ेगी
भागलपुर : निगम क्षेत्र में शामिल होने वाले सबाैर, जगदीशपुर, गाेराडीह व नाथनगर प्रखंड के गांवों का आनेवाले दिनों में निगम द्वारा सर्वे कराया जायेगा. निगम इन प्रखंडों के 111 गांवों का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया था. जिलाधिकारी की नगर आयुक्त के साथ बुधवार को हुई बैठक के बाद डीएम ने 27 जून को स्थल निरीक्षण करने की बात कही है. निगम क्षेत्र में पूरे जगदीशपुर प्रखंड को शामिल किया जायेगा. अब 111 गांव से इसकी संख्या बढ़ेगी.
हर गांव होगा सर्वे : विभाग से हरी झंडी मिलने के साथ ही निगम क्षेत्र में शामिल होने वाले हर गांव का सर्वे होगा. सर्वे में गांव के वर्तमान भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली जायेगी. सर्वे में हर चीज का आकलन किया जायेगा. गांव में कितने पक्का व कच्चा घर है. गांव की जनसंख्या कितनी व कितने स्कूल हैं.
पांच सदस्यों की होगी टीम : सर्वे टीम में निगम के कर्मी के अलावा प्राइवेट एजेंसी से भी मदद ली जायेगी. गांव की भाैगोलिक स्थिति का जायजा लेने वाली टीम में एक टीम लीडर और चार सदस्य होंगे. सर्वे के बाद टीम की रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपी जायेगी.
निगम क्षेत्र में गांव को शामिल होने का प्रस्ताव 27 मई को जिलाधिकारी के स्थल निरीक्षण के बाद नगर विकास विभाग को भेज दिया जायेगा. प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही गांव के सर्वे का काम शुरू हो जायेगा. सर्वे के काम में निगम के कर्मी के अलावा प्राइवेट एजेंसी से मदद ली जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement