27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं मिली राहत, तो कहीं आफत

बारिश के बाद. शहर में सफाई व्यवस्था की खुली पोल, बजबजायी नाली, सड़क पर कीचड़ मंगलवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गरमी से राहत मिली. लेकिन दूसरी ओर शहर में कई जगहों पर परेशानी भी हुई. सफाई व्यवस्था की पोल-पट्टी खुल गयी. कचरे से भरी कई नालियां बजबजा गयीं. कई जगहों पर जलजमाव […]

बारिश के बाद. शहर में सफाई व्यवस्था की खुली पोल, बजबजायी नाली, सड़क पर कीचड़

मंगलवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गरमी से राहत मिली. लेकिन दूसरी ओर शहर में कई जगहों पर परेशानी भी हुई. सफाई व्यवस्था की पोल-पट्टी खुल गयी. कचरे से भरी कई नालियां बजबजा गयीं. कई जगहों पर जलजमाव हो गया. कहीं सड़कों पर कूड़े-कचरे फैल गये.
कहीं लोगों का पैदल चलना हुआ दूभर, कहीं घुटनों तक जलजमाव
भागलपुर : बारिश के बाद शहर के मुख्य व व्यस्ततम स्थान लोहिया पुल, बस स्टैंड व स्टेशन चौक पर लोगों को खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया. लोहिया पुल पर पानी निकासी के लिए बना होल जाम होने से जगह-जगह कीचड़ जम गया था. बौंसी बाराहाट से चिकित्सक को दिखाने आये सुमित साह ने बताया कि लोहिया पुल बने नौ साल ही बीते हैं, जबकि मेंटनेंस के अभाव में यह वर्षों पुराना दिखने लगा है. लोहिया पुल पर कई जगह कीचड़ था.
रिक्शा का सहारा : वहीं प्राइवेट बस स्टैंड पर गड्ढा रहने से जलजमाव हो गया था. यहां पर बस से उतरने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा था. यात्री ऊंचे स्थान पर उतर तो रहे थे, लेकिन पानी जमे गड्ढे को पार करने के लिए रिक्शा को बुला रहे थे.
स्टेशन चौक से लोहापट्टी का हाल: लोहिया पुल के नीचे स्थित रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग पर बड़ा गड्ढा राहगीरों से लेकर गाड़ीवालों के लिए भी परेशानी का कारण बना था.
चूंकि गड्ढे में बारिश का पानी भरा था. इसके अंदर कूड़ा-करकट बजबजा रहा था.
नाला के ऊपर बजबजाया कूड़ा : शहर में निरंतर नाली व नाले की सफाई नहीं होने से बारिश में नाला जाम हो गया और नाला गंदगी से बजबजाने लगा. सीएमएस स्कूल के सामने नाले से निकाला गया कूड़ा सड़क पर फैलने लगा.
यहां तो स्थायी समस्या : शहर के भोलानाथ पुल, लाल कोठी से जब्बारचक जाने के रास्ते में बड़ा गड्ढा लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहा है. भोलानाथ पुल के नीचे पानी भरने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई. वहीं लालकोठी के पास गड्ढा में संगीता देवी फिसल गयी. उन्हें थोड़ी चोट लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर बारिश के बाद अक्सर दुर्घटना होती है. इसके अलावा शहर के आकाशवाणी चौक, मिरजानहाट शीतला स्थान चौक, सिकंदरपुर रोड, इशाकचक रोड आदि में नाली का पानी सड़क पर बहता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें