भागलपुर : मंगलवार को भाजपा नेता व भागलपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की. इनके समर्थन में भाजपा सहित राजग गंठबंधन के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. अर्जित ने कहा कि भागलपुर जिले सहित बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं व जन समस्याओं के विरोध में भूख हड़ताल की गयी. भूख हड़ताल समाहरणालय के सामने कचहरी चौक पर की गयी. अर्जित शाश्वत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अपराध की बहार है. पहले की तरह जंगलराज की स्थिति कायम हो गयी है.
उन्होंने महागंठबंधन के अंतर्विरोध के बारे में भी कहा. बिहपुर के पूर्व विधायक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि भागलपुर सिल्क की नगरी है, लेकिन राज्य सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. हरिवंशमणि सिंह, डाॅ एनके यादव ने कहा कि शिक्षा की बदहाली है. भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि युवा नेता अर्जित शाश्वत द्वारा उपवास कर सांकेतिक रूप से प्रतिकार किया गया है और मांगों को नहीं मानी गयी, तो आगे आंदोलन किया जायेगा. सुलतानगंज में अधिवक्ता नीरज राय की हत्या हुई थी. इसके पुत्र अमृतांशु ने जूस पिला कर अर्जित शाश्वत का उपवास तोड़वाया.
मौके पर लोजपा के नाथनगर विधानसभा प्रत्याशी अमर कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष शरद वाजपेयी, उपमहापौर प्रीति शेखर, राधारानी सिंह, लक्ष्मी सिंह, रामनाथ पासवान, नगर अध्यक्ष महिला मोरचा रूबी दास, पूनम भगत, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा, अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष इकबाल अंसारी, अल्तमस बिहारी, शशि शंकर राय, चंडी शर्मा, रौशन सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालक भाजपा नेता सुबोध कुमार बबलू ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री बिंदु मिश्रा, लोजपा प्रदेश उपध्यक्ष संगीता तिवारी, विजय कुमार मनसरिया, शशि मोदी, उमा भूषण तांती, आदि उपस्थित थे.