13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिल्हा कोठी का नजारा देख गदगद हुई पीयर टीम

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का मूल्यांकन करने आयी नैक की पीयर टीम टिल्हा कोठी से निरीक्षण की शुरुआत की. टिल्हा कोठी पहुंचते ही रवींद्र भवन को देखा. यहां का नजारा को देख टीम गदगद हुई. टीम के सदस्यों को कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि रवींद्र भवन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का मूल्यांकन करने आयी नैक की पीयर टीम टिल्हा कोठी से निरीक्षण की शुरुआत की. टिल्हा कोठी पहुंचते ही रवींद्र भवन को देखा. यहां का नजारा को देख टीम गदगद हुई. टीम के सदस्यों को कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि रवींद्र भवन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. यह इतिहास से जुड़ा है. यहां रवींद्र नाथ टैगोर आये थे और कुछ दिन ठहरे थे.

इस दौरान उन्होंने गीतांजलि का कुछ हिस्सा लिखा था. टीम के सदस्यों ने संग्रहालय को देखा व इसकी जानकारी ली. इस दौरान पीजी प्राचीन भारती इतिहास विभाग व प्लेसमेंट सेल का निरीक्षण किया. नैक पीयर की दूसरी टीम रूरल इक्नॉमिक्स विभाग व कृषि अनुसंधान केंद्र का जांच करने पहुंची. कृषि अनुसंधान केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ राम प्रवेश सिंह ने पावर प्वाइंट से पिछले पांच साल में किये गये शोध व उपलब्धियों के बारे में पीयर टीम को जानकारी दी. नैक की तीसरी टीम पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग मूल्यांकन करने पहुंची. करीब एक घंटा तक वहां समय दिया. विभागाध्यक्ष प्रो एसके चौधरी ने पावर प्वाइंट के जरिये टीम को शोध, शैक्षणिक गतिविधि व डॉल्फिन से संबंधित चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस टीम में चेयरमैन भी थे. टीम ने विभाग का लैब, लाइब्रेरी, प्लांट संरक्षण आदि का जायजा लिया.

चेयरमैन प्रो जीडी शर्मा पावर प्वाइंट देख संतुष्ट दिखे. उन्होंने इसे और बेहतर करने का निर्देश दिया. देर शाम तक नैक की पीयर टीम अलग-अलग विभागाें का निरीक्षण किया. सभी विभागों ने पावर प्वाइंट के माध्यम से पिछले पांच सालों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. विवि सूत्रों के अनुसार पीयर टीम संतुष्ट थी, लेकिन कुछ विभागों को और बेहतर करने के लिए निर्देश दिये. इस दौरान कुछ विभाग अच्छा होने के बाद भी छात्रों की कमी पर खेद जताया.

कार्यक्रम सूची नहीं मिलने से परेशान रहे विभागाध्यक्ष : नैक की पीयर टीम के कार्यक्रम की सूची नहीं मिलने पर कई पीजी विभाग के हेड परेशान थे. क्योंकि उन विभागों में भी पीयर टीम को निरीक्षण करने जाना था. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक विभाग के हेड ने बताया कि दोपहर एक बजे मोबाइल पर विवि प्रशासन के अधिकारी कहते हैं कि उनके विभाग का भी निरीक्षण करने पीयर टीम जायेगी. पीयर टीम के कार्यक्रम की सूची बनी हुई थी, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया. उन्होंने विवि प्रशासन के अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें