लक्ष्मी के पति ओम से पूछताछ कर रही पुलिस
Advertisement
बाजीगर फिल्म से प्रेरित है हत्याकांड!
लक्ष्मी के पति ओम से पूछताछ कर रही पुलिस नवगछिया : आखिरकार लक्ष्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले को पुलिस ने हत्या मान कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि लक्ष्मी की हत्या बॉलीवुड फिल्म बाजीगर से प्रेरित होकर की गयी है. बाजीगर फिल्म में भी इसी तरह […]
नवगछिया : आखिरकार लक्ष्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले को पुलिस ने हत्या मान कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि लक्ष्मी की हत्या बॉलीवुड फिल्म बाजीगर से प्रेरित होकर की गयी है. बाजीगर फिल्म में भी इसी तरह सुसाइड नोट लिखवा कर लड़की की हत्या कर दी गयी थी. हालांकि चरचा करने वाले अधिकांश लोग कह रहे हैं कि लक्ष्मी की कहानी में कैसे क्या हुआ उन लोगों को सब कुछ पता है.
लेकिन ऐसे लोग कानून और पुलिस के पचड़े में पड़ना नहीं चाह रहे हैं. इस हत्याकांड में पुलिस वायरल हुए दो वीडियो और सुसाइड नोट को आधार मान कर कांड का अनुसंधान कर रही है. सुसाइड नोट और सुसाइड वीडियो में कई ऐसे तथ्य हैं जो कि हजम नहीं होते हैं और दोनों की मौलिकता पर कई सवाल है.
लेकिन एक बात तय है. दोनों वीडियो में महिला लक्ष्मी और सुसाइड नोट में भी लक्ष्मी के लेखनी है. इस मामले से दिलचस्पी रखने वाले स्थानीय लोगों ने लेखनी मिलने के लिए लक्ष्मी द्वारा वर्ष 2014 में महिला थाना में कराये गये प्राथमिकी के आवेदन में लक्ष्मी के हस्ताक्षर से मिलाया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि लेखनी हू ब हू है. जरूर लक्ष्मी से उक्त आवेदन लिखवाया गया होगा.
पुलिस कर रही अनुसंधान. पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिये गये लक्ष्मी के पित ओम लेहरी और उसके पिता माधव लेहरी से सोमवार की सुबह भी पूछताछ की. इसके बाद माधव लेहरी को छोड़ दिया गया. ओम लेहरी से पुलिस देर रात तक पूछताछ कर रही थी. दूसरी तरफ इस मामले में लक्ष्मी के भाई अकबरनगर निवासी सूरज के लिखित बयान के आधार पर बनाये गये आरोपियों सुनील लेहरी व उनके परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. उम्मीद है कि मंगलवार तक पुलिस निष्कर्ष पर जरूर पहुंच जायेगी.
कहते हैं कथित आरोपी. इस हत्याकांड में लक्ष्मी के भाई सूरज के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में बनाये गये आरोपी सुनील लेहरी ने कहा कि वह और उसके परिवार के सदस्य निर्दोष हैं. लक्ष्मी को उसके घर में प्रताड़ित िकया जाता था. इसी कारण उसने या तो आत्महत्या कर ली या फिर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना के दिन उन्हें मौत की जानकारी ग्यारह बजे दिन में मिली. जब वह अपनी दुकान पर था.
कहते हैं एसडीपीओ. नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि पुलिस घटना को हत्या का मामला मानकर अनुसंधान में जुट गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement