11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में चार साल की सजा

भागलपुर : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जर्नादन त्रिपाठी की अदालत ने शनिवार को हत्या मामले के एक आरोपी कन्हैया मंडल को धारा 302‍‍‍ बाय 34 में चार साल की सजा सुनायी. साथ ही कोर्ट ने एक हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया. श्री त्रिपाठी की अदालत में उर्मिला देवी को साक्ष्य के अभाव […]

भागलपुर : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जर्नादन त्रिपाठी की अदालत ने शनिवार को हत्या मामले के एक आरोपी कन्हैया मंडल को धारा 302‍‍‍ बाय 34 में चार साल की सजा सुनायी. साथ ही कोर्ट ने एक हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया. श्री त्रिपाठी की अदालत में उर्मिला देवी को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. कन्हैया मंडल बुद्धूचक थाना क्षेत्र के बहोरिया गांव का रहने वाला है. इस पर अपनी पत्नी कंचन देवी को मारने का आरोप है.
नवयुग में निशांत साइंस टॉपर
सफलता. अंकिता सिंह व अंकित आनंद दूसरे व तीसरे स्थान पर
सीबीएसइ बोर्ड की 12वीं परीक्षा में नवयुग विद्यालय के निशांत कुमार साइंस टॉपर बने हैं. साइंस संकाय में छात्र को 89.8 फीसदी अंक मिले हैं. जबकि अंकिता सिंह व अंकित आनंद स्कूल में दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं. स्कूल के 136 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 112 ने सफलता प्राप्त की है. विद्यालय अध्यक्ष अजय कुमार हिम्मतसिंहका, उपाध्यक्ष शशिभूषण तिवारी, सचिव हरि शंकर महेशेका, सीइओ दिनेश महेशेका व प्राचार्य चंद्रचुड़ झा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिवाइन हैप्पी : अनूप व अंशिका टॉपर
भागलपुर. सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में डिवाइन हैप्पी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. इसमें अनूप राज एवं अंशिका सृष्टि ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, जो टॉपर रहे. छह छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. विद्यालय प्रबंधन ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
भागलपुर. सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में वेक्टर एकेडमी के 40 छात्र-छात्राओं में पांच ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 17 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. इसमें रोशन कुमार वर्मा ने पीसीएम में 97 प्रतिशत एवं कुल 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. बेहतर रिजल्ट करने वालों में प्रगति कुमारी ने 94 प्रतिशत, अंकित ने 92.2 प्रतिशत, अंकित कुमार ने 91 प्रतिशत, प्रीतम ने 90.2 प्रतिशत, कुमारी स्वेता एवं साहित्य राज ने 87.4 प्रतिशत, पीयूष कुमार ने 86.2 प्रतिशत, केआर मंगलम, स्वेता भारती, हर्ष आनंद एवं मो अहमर नदीम ने 83 प्रतिशत, कुमार शांतनु ने 82.6 प्रतिशत, प्रीति प्रिया ने 82.4 प्रतिशत, अद्वैत मधुकर ने 81 प्रतिशत, मुस्कान सिंह ने 80.6 प्रतिशत एवं अमित कुमार 80.2 प्रतिशत अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया. निदेशक हेमन्त कुमार सिन्हा एवं सभी शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
भागलपुर : वीजे सचदेवा से साक्षी ने साइंस में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया. उसे बायोलॉजी में 100 में 100 अंक मिला. साथ ही भौतिकी विज्ञान में 99 प्रतिशत एवं कैमिस्टी में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. अररिया के अमित ने फिजिक्स में 91 प्रतिशत, जबकि परवीन ने बायोलॉजी में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. धर्मेंद्र, सुमित, कनिष्का रानू, फिजा परवीन, बमबम, अंसुली आर्य, आकांक्षा एवं कृष्णा ने बेहतर अंक लाया. साजिया ने मैथ स्ट्रीम में 93 प्रतिशत अंक लाकर 10वीं के टॉपर रहने का रिकार्ड बरकरार रखा. आइआइटी मेंस में 50 से अधिक छात्र-छात्राएं चयनित हुए.
भागलपुर : न्यू होराइजन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.स्कूल के 25 से अधिक छात्रों को 94 से 75 फीसदी अंक आये हैं. स्कूल की निदेशिका प्राचार्या डॉ समीना रहबरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के इस कामयाबी से स्कूल का नाम रोशन किया है.
भागलपुर. डीएवी के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 12वीं परीक्षा में परचम लहराया है. यहां के 51 छात्रों में 50 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. तीन छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. 11 छात्रों को 80 से 90 फीसदी अंक प्राप्त किया है. 31 छात्रों को 60-80 फीसदी अंक आये है. स्कूल के प्राचार्य केके सिन्हा ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. उनके उज्जवल की भविष्य की कामना किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें