भागलपुर : समाहरणालय परिसर के नजदीक जिला प्रपत्र व लेखन सामग्री शाखा से 14 मई की रात लगान रसीद के 420 बंडल और कई नीलाम पत्र से जुड़े कागजात की चोरी हो गयी. चाेर संबंधित कार्यालय के ऊपरी तल की खिड़की को तोड़ अंदर घुसे थे. घटना का पता 15 मई की सुबह शाखा प्रभारी […]
भागलपुर : समाहरणालय परिसर के नजदीक जिला प्रपत्र व लेखन सामग्री शाखा से 14 मई की रात लगान रसीद के 420 बंडल और कई नीलाम पत्र से जुड़े कागजात की चोरी हो गयी. चाेर संबंधित कार्यालय के ऊपरी तल की खिड़की को तोड़ अंदर घुसे थे. घटना का पता 15 मई की सुबह शाखा प्रभारी युगल किशोर सुमन को दफ्तर आने पर हुआ.
जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने विभाग से लगान रसीद और नीलाम पत्र कागजात की चोरी को गंभीरता से लिया है. उन्होंने घटना को लेकर आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिये हैं. इसके अलावा राज्य के सभी डीएम को लगान रसीद का क्रमांक नंबर रद्द करने की
लगान रसीद के…
सूचना भेजी गयी है, ताकि लगान रसीद का गलत इस्तेमाल नहीं हो सके.
यह है मामला
जिला प्रपत्र व लेखन सामग्री शाखा के शाखा प्रभारी युगल किशोर सुमन पंचायत चुनाव में सामग्री कोषांग में प्रतिनियुक्ति पर हैं. इस कारण वे अपनी शाखा में नियमित तौर पर नहीं बैठते हैं. 15 मई को युगल किशोर सुमन निर्वाचन कार्यालय के पास स्थित अपनी शाखा पहुंचे, तो कार्यालय के अंदर कागजात अस्त-व्यस्त थे. उनकी नजर लगान रसीद पर पड़ी. रैक पर लगान रसीद के 230 बंडल एक जगह और 420 बंडल दूसरी जगह रखे थे. इसमें 420 बंडल गायब थे. साथ ही नीलाम पत्र की कुर्की रसीद आदि भी नहीं थी. वहीं कार्यालय के पीछे वाली खिड़की भी टूटी हुई थी. एक बंडल में 50 रसीदें थी. इस तरह कुल 21 हजार रसीद (क्रम संख्या 65001 से 86000) चोरी की गयी. शाखा प्रभारी युगल किशोर सुमन ने मामले की जानकारी जिला प्रशासन के आला पदाधिकारियों को दी. जिला प्रशासन ने चोरी की घटना को लेकर आदमपुर थाना में मामला दर्ज कराया.
जीर्ण शीर्ण भवन में चल रही शाखा
जिला प्रपत्र व लेखन सामग्री शाखा में लगान रसीद, नीलाम पत्र से जुड़े कुर्की रसीद, नाजीर रसीद सहित सभी तरह के बिल की कॉपी होती है. मगर यह शाखा फिलहाल जीर्ण शीर्ण भवन में चल रही है. निर्वाचन शाखा के नजदीक विभाग के खिड़की-दरवाजे जर्जर हो चुके हैं. इसके बारे में भवन निर्माण विभाग को बार-बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.