भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित गुमटी नंबर चार के पास जेल में बंद अपराधी हीरू मियां के भाई अमजद मियां को गुरुवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे उसके रिश्ते में भाई गुलफराज ने चाकू मार कर घायल कर दिया. अमजद को इलाज के लिए मायागंज लाया गया. अमजद की बहन बीबी नसीमा खातून ने कहा कि उसकी दो बकरियां गायब हो गयी हैं. उसकी बेटी रुखसार ने गुलफराज से सिर्फ यह पूछा था कि उसने बकरी को देखा है कि नहीं.
बस इतने पर ही वह रुखसार को पीटने लगा. उसी समय अमजद रिक्शा चलाते हुए वहां से गुजर रहा था. उसने जब देखा कि गुलफराज रुखसार को पीट रहा है तो वह वहां गया और उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा. गुलफराज को गुस्सा आ गया और उसने अमजद पर तीन बार चाकू से हमला कर दिया. अमजद के परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.