दिल्ली से आयेगी मशीन, निगम ने किया टेंडर
Advertisement
डेढ़ करोड़ी मशीन से होगी नाला की सफाई
दिल्ली से आयेगी मशीन, निगम ने किया टेंडर मेयर ने कहा , दिल्ली की तरह शहर के नालों की होगी सफाई भागलपुुर : अब बारिश और अन्य दिनों में नाला का पानी सड़क पर नहीं बहेगा, ना ही कभी भी शहर में नाला जाम की समस्या होगी. दिल्ली के तर्ज पर भागलपुर में भी बड़े […]
मेयर ने कहा , दिल्ली की तरह शहर के नालों की होगी सफाई
भागलपुुर : अब बारिश और अन्य दिनों में नाला का पानी सड़क पर नहीं बहेगा, ना ही कभी भी शहर में नाला जाम की समस्या होगी. दिल्ली के तर्ज पर भागलपुर में भी बड़े और छोटे नालों की सफाई होगी. नगर निगम दिल्ली नगर निगम की तरह भागलपुर में भी डेढ़ करोड़ की लागत से डिसिलेटिंग मशीन की खरीद कर करेगा. इसके लिए टेंडर भी हो गया है. दिल्ली की तीन कंपनी द्वारा इस मशीन के लिए टेंडर डाला है. निगम इन तीनों टेंडर को देखने के बाद एक कंपनी को इसका टेंडर दिया जायेगा. सब कुछ सही रहा तो जल्द ही यह मशीन शहर में नाला से गाद निकालती नजर आयेगी. इस मशीन को लाने के लिए मेयर दीपक भुवानियां ने पहल की थी.
शहर के बड़े-मंझोले नाले नहीं होंगे जाम : वर्तमान में शहर के सभी बड़े-छोटे नाले गाद से लबालब भरे रहते हैं. इसके बाद भी निगम और एजेंसी द्वारा नालों की सही तरह से सफाई नहीं की जाती है. अभी जो भी बड़े नाले हैं वो गंदगी से पूरी तरह पटे हैं. मशीन के आने से इन नालों की सफाई मिनटों में हो सकेगी.
एक गाड़ी व दस टन का दो टैंकर रहेगा साथ : डेढ़ करोड़ वाली मशीन एक गाड़ी में सेट रहेगी. साथ में दो टैंकर भी होंगे. टैंकर के साथ मोटा और लंबा पाइप भी लगा होगा. पाइप को नाला में डालने के बाद मशीन का कंप्रेसर इतना अधिक होगा कि गाद उस पाइप के सहारे टैंकर में चला जायेगा. अगर गाद से एक टैंकर भर गया तो दूसरे टैंकर से गाद को निकाला जायेगा.
शहर के नालों के गाद को कुछ घंटे में ही निकाल लिया जायेगा. निगम डेढ़ करोड़ की राशि से दिल्ली से मशीन मंगा रहा है. इसके लिए टेंडर हो गया है. मशीन के साथ एक बड़ी गाड़ी और दस टन वाले दो टैंकर भी रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement