भागलपुर : मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में महिला चोर सक्रिय है. वह पिछले कुछ दिनों में कई लोगों का मोबाइल और पैसा चोरी कर चुकी है. बुधवार को उसने ने भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के पास रहने वाली मीरा का पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया. मीरा जांच रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल आयी थी. उसका स्मार्ट फोन आैर पर्स चोरी हुई. मीरा ने बताया कि पर्स में ग्यारह सौ रुपये थे. इस बाबत उसने बरारी थाना में मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
मायागंज स्थित अस्पताल में महिला चोर सक्रिय है,सावधान रहें
भागलपुर : मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में महिला चोर सक्रिय है. वह पिछले कुछ दिनों में कई लोगों का मोबाइल और पैसा चोरी कर चुकी है. बुधवार को उसने ने भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के पास रहने वाली मीरा का पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया. मीरा जांच रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल आयी थी. […]
ओपीडी से इमेरजेंसी तक रहती है नजर. बुधवार को मीरा के पर्स और मोबाइल की चोरी ओपीडी के पास हुई. मीरा ने बताया कि उसके बगल में एक लड़की आकर बैठी जो गुलाबी रंग का सलवार-सूट पहनी हुई थी. मीरा ने बताया कि उस लड़की की उम्र लगभग 15 साल होगी. वह बहुत नजदीक आने लगी तो मीरा ने उसे दूर जाने के लिए कहा पर वह नहीं गयी. मीरा वहां से खड़ी होकर जाने लगी तो कुछ दूर तक वह लड़की भी साथ चली उसके बाद वह कहीं चली गयी. कुछ देर के बाद मीरा की नजर अपने पॉलिथिन पर पड़ी तो उसमें मोबाइल और पर्स नहीं था.
महिला ने उस चोर लड़की को खोजने की बहुत कोशिश की पर उसका पता नहीं चला. आस-पास खड़े लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई लाेगों का सामान चोरी हुआ है जो उसी लड़की ने की होगी.
शातिर है लड़की, ब्लेड भी करती है इस्तेमाल. बुधवार को मीरा का पर्स और मोबाइल की चोरी हुई. मीरा ने बताया कि उसने अपना पर्स और मोबाइल एक पॉलिथिन में रखा था. वह पॉलिथिन उसके हाथ में ही था और उसे ब्लेड से काट कर उससे सामान की चोरी कर ली. उसने अपने मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वह स्विच ऑफ आ रहा था.
बुधवार को भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के पास रहने वाली मीरा का मोबाइल और कैश चुरा लिया
मीरा ने बरारी थाना में मामला दर्ज कराया
अस्पताल परिसर में लोगों का पर्स और मोबाइल चोरी करती है लड़की
15 साल की नाबालिग लड़की पहले किसी बहाने नजदीक आती है और सामान चोरी कर लेती है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement