गोपालपुर पीएचसी. 4.20 लाख रुपये अवैध निकासी का मामला
Advertisement
प्राथमिकी के बाद लेखापाल गायब
गोपालपुर पीएचसी. 4.20 लाख रुपये अवैध निकासी का मामला गोपालपुर पीएचसी में 4.20 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार के आवेदन पर गोपालपुर थाना में लेखापाल नीरज कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीएचसी प्रभारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लेखापाल मंगलवार की सुबह […]
गोपालपुर पीएचसी में 4.20 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार के आवेदन पर गोपालपुर थाना में लेखापाल नीरज कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीएचसी प्रभारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लेखापाल मंगलवार की सुबह से ही बिना सूचना के गायब हैं.
गोपालपुर : सीएस के निर्देश पर लेखापाल को उनके पद से हटा भी दिया गया है. जमादार रामाकांत सिंह को अनुसंघान का जिम्मा दिया गया है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि गोपालपुर हो या रंगरा पीएचसी वरीय अधिकारियों के निर्देश के बावजूद अवैध निकासी मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई लंबे समय बाद भी नहीं किये जाने से बड़े पदाधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है.
पीएचसी प्रभारी ने पूछा था स्पष्टीकरण : निहारिका कुमारी के खाते में छह लाख रुपये होने और इससे 4.20 लाख रुपये की निकासी होने की जानकारी दिये जाने पर पीएचसी प्रभारी ने 19-04-16 को स्वास्थय प्रबंधक के माध्यम से बैंक से एडवाइस की प्रति मंगायी. पीएचसी प्रभारी ने लेखापाल से आशा प्रोत्साहन राशि भुगतान सूची (एचबीएनसी) में निहारिका कुमारी का नाम होने काे लेकर स्पष्टीकरण पूछा.
लेखापाल ने दिया था जवाब, भूलवश निलिमा की जगह हो गया निहारिका
लेखापाल ने अपने लिखित जवाब में कहा कि कार्य की अधिकता के कारण लिपिकीय भूलवश नीलिमा कुमारी के बदले निहारिका कुमारी का नाम अंकित हो गया. जिसमें खाता संख्या भी गलत है. पुन: लेखापाल ने कहा है कि निहारिका कुमारी संस्थान में आशा कार्यकर्ता नहीं है और न ही उसका दावा प्रपत्र है. इस प्रकार लेखापाल के लिखित जवाब से ही उस पर लगे आरोप की पुष्टि हो जाती है.
धोखे से पीएचसी प्रभारी से कराया था हस्ताक्षर : लोखापाल ने निहारिका कुमारी का नाम बैंक की प्रति में अंकित कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्यालय की प्रति दिखा उनसे हस्ताक्षर करा लिया. इसके बाद उन्होंने यूको बैंक की गोपालपुर शखा में निहारिका कुमारी के नाम वाले खाते (नंबर-103101100949) में कई बार राशि जमा करायी और बाद में इससे 4.20 लाख रुपये की निकासी की गयी.
4.20 लाख गबन का मामला
आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए लेखापाल नीरज कुमार ने 31-03-16 को यूको बैंक की गोपालपुर शाखा को एडवाइस भेजा
एडवाइस में एक नाम निहारिका कुमारी भी था, जबकि कार्यालय के रजिस्टर में यह नाम नहीं है.
लेखापाल पर आरोप : निहारिका के नाम पर फर्जी भुगतान कराया
कहते हैं सीएस
सीएस डाॅ विजय कुमार ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. लेखापाल नीरज कुमार को हटा कर इस्माइलपुर पीएचसी के लेखापाल बबलू कुमार को प्रभार दिया गया है .
कहते हैं बैंक प्रबंधक
यूको बैंक की गोपालपुर शाखा के प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस मामले में मांगी गयी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement